Edited By Ajay kumar,Updated: 11 Jul, 2024 06:18 PM
MP-MLA कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आचार संहिता उल्लंघन मामले में रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है। दरअसल रामपुर से पूर्व सांसद जयप्रदा ने सन 2019 के आम चुनाव में भारतीय...
रामपुरः MP-MLA कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आचार संहिता उल्लंघन मामले में रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है। दरअसल रामपुर से पूर्व सांसद जयप्रदा ने सन 2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर रामपुर से चुनाव लड़ा था। इसी दौरान चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला रामपुर के कैमरी थाने में दर्ज किया गया था। आचार संहिता उल्लंघन मामले की सुनवाई रामपुर के एमपी-एमएलए विशेष अदालत में चल रही थी। आज कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा को बरी कर दिया है।
मैं अदालत को धन्यवाद देना चाहती हूंः जयाप्रदा
कोर्ट से बरी होने के बाद जया प्रदा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अदालत को धन्यवाद देना चाहती हूं। उन्होंने समझा कि मैंने ऐसा कुछ गलत नहीं किया है। सोच-विचार के बाद ही माननीय अदलात ने मुझे बरी किया है। मैं शुरू से ही कह रही थी कि मैं रामपुर से दो बार सांसद रही। कभी भी किसी पर गलत टिप्पणी मैं नहीं करती हूं।