मंदिर ट्रस्ट का बड़ा फैसला, परिसर में बनाए जाएंगे 10 और मंदिर... 2024 मकर संक्राति पर विराजमान होंगे रामलला

Edited By Imran,Updated: 12 Sep, 2022 01:04 PM

big decision of temple trust 10 more temples will be built in the premises

अयोध्या राममंदिर ट्रस्ट ने परिसर में 10 और मंदिर बनाने का फैसला किया है। मंदिर के बजट में भी 1800 करोड़ का इजाफा किया गया है। वहीं बतयाा गया है कि साल 2024 में 14 जनवरी को मकर संक्राति मौके पर रामलला अपने गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। मंदिर निर्माण के...

अयोध्या: अयोध्या राममंदिर ट्रस्ट ने परिसर में 10 और मंदिर बनाने का फैसला किया है। मंदिर के बजट में भी 1800 करोड़ का इजाफा किया गया है। वहीं बतयाा गया है कि साल 2024 में 14 जनवरी को मकर संक्राति मौके पर रामलला अपने गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। मंदिर निर्माण के लिए गठित संस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने यह जानकारी दी।

बता दें कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर राम मंदिर निर्माण के लिए गठित किए गए ट्रस्ट ने यहां चली लंबी बैठक के बाद ट्रस्ट के नियम और कायदों को अनुमोदन दिया ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि फैजाबाद सर्किट हाउस में आयोजित इस बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया कि राम जन्मभूमि परिसर में हिंदू धर्म से जुड़ी महान विभूतियों और साधु-संतों की प्रतिमाओं को भी स्थान दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर लगाए गए ट्रस्ट के अनुमान के मुताबिक राम मंदिर निर्माण पर 1800 करोड़ रुपए खर्च होंगे। राय ने बताया कि लंबे अरसे तक सोच विचार और राम मंदिर निर्माण से जुड़े सभी लोगों के तमाम सुझावों पर आज की बैठक में ट्रस्ट से जुड़े नियम कायदों और बाइलॉज को अंतिम रूप दिया गया उन्होंने बताया कि इस बैठक में ट्रस्ट के 15 में से 14 सदस्यों ने हिस्सा लिया जिनमें निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी, उडुपी पीठाधीश्वर विश्व तीर्थ प्रसन्नाचार्य प्रमुख रूप से शामिल थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!