Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 31 Oct, 2023 01:38 PM

जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को बहुत बड़ा झटका लगा है। यूपी कैबिनेट में प्रस्ताव पास किया गया है कि जौहर ट्रस्ट की जमीन योगी सरकार वापस लेगी। आरोप है कि जमीन ...
लखनऊ: जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को बहुत बड़ा झटका लगा है। यूपी कैबिनेट में प्रस्ताव पास किया गया है कि जौहर ट्रस्ट की जमीन योगी सरकार वापस लेगी। आरोप है कि जमीन नियमों का उल्लंघन कर ली गई थी।
रामपुर में मौलाना मोहम्मद जौहर ट्रस्ट को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा लीज पर दी गई मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन व भूमि वापस लेने के प्रस्ताव समेत कई अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई। ट्रस्ट की ओर से लीज के लिए दी गई शर्तों का पालन नहीं किया गया। ऐसे में यह जमीन ट्रस्ट से वापस ली गई। बता दें कि सपा सरकार में शर्तों की अनदेखी करके विद्यालय की जमीन को जौहर ट्रस्ट को मात्र 100 रुपए सालाना किराए पर दिया गया था। डीएम रामपुर की जांच रिपोर्ट पर मौजूदा सरकार ने अब इस जमीन को वापस माध्यमिक शिक्षा को वापस करने का फैसला किया है।