Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 22 Feb, 2023 08:45 AM

उत्तर प्रदेश के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां सवारियों से भरी डीसीएम गाड़ी और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 की मौत हो गई है। वहीं 11 लोग घायल हो गए हैं। भी...
हाथरस: उत्तर प्रदेश के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां सवारियों से भरी डीसीएम गाड़ी और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 की मौत हो गई है। वहीं 11 लोग घायल हो गए हैं। भीषण हादसे के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि चारों मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसा कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित आगरा अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर गांव रोहरी पर हुआ। दुर्घटना की सूचना पर एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे।