Basti News: कौन है समा खातून? जो बनना चाहती है लेडी डॉन… सरेआम मर्दों की ही क्यों करती है पिटाई

Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Jul, 2025 01:21 AM

basti news who is sama khatoon who wants to become a lady don

उत्तर प्रदेश का बस्ती जिला इन दिनों एक लेडी डॉन के आतंक से सहमा हुआ है। लेडी डॉन खुद तो पीटती है और अपने गुर्गों से भी लट्ठ बजवाती है। लेडी डॉन का नाम समा खातून बताया जा रहा है। उनकी गुंडागर्दी और बेलगाम दबंगई के कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं,...

Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): उत्तर प्रदेश का बस्ती जिला इन दिनों एक लेडी डॉन के आतंक से सहमा हुआ है। लेडी डॉन खुद तो पीटती है और अपने गुर्गों से भी लट्ठ बजवाती है। लेडी डॉन का नाम समा खातून बताया जा रहा है। उनकी गुंडागर्दी और बेलगाम दबंगई के कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन घटनाओं ने न सिर्फ स्थानीय प्रशासन बल्कि आम जनता के बीच भय और आक्रोश दोनों पैदा कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने अलग-अलग पिटाई के मामले में कोतवाली थाने में दो मुकदमा दर्ज किया है, जिसने साबित कर दिया है कि समा किस तरह से पुरुषों को सरेआम पिटवाती है या खुद पीटने लग जाती है।
PunjabKesari
समा खातून ने सरेआम शाहीद हसन पर कर दी थप्पड़ों की बरसात
सबसे ताजा और सनसनीखेज मामला बस्ती सदर कोतवाली के रजिस्ट्री दफ्तर का है, जहाँ दबंग समा खातून ने सरेआम एक युवक शाहीद हसन पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। यह घटना उस वक्त हुई जब शाहीद हसन किसी मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में दफ्तर पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, समा खातून पहले से ही घात लगाए बैठी थीं और मौका मिलते ही उन्होंने शाहीद हसन पर हमला बोल दिया। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। वीडियो में समा खातून को शाहीद हसन पर एक के बाद एक कई थप्पड़ मारते हुए साफ देखा जा सकता है, जबकि वहां मौजूद लोग इस घटना को बस देखते रह गए। इस अपमानजनक हमले के बाद, पीड़ित शाहीद हसन ने हिम्मत दिखाते हुए कोतवाली में समा खातून के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है।
PunjabKesari
एक महिला को भी अपने गुंडों से पिटवाया
समा खातून की दबंगई सिर्फ एक घटना तक सीमित नहीं है। उस पर एक और गंभीर आरोप है कि उन्होंने एक अन्य महिला राजमती चौधरी को भी अपने गुंडों से बेरहमी से पिटवाया। इस घटना का भी एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग राजमती चौधरी को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं, और आरोप है कि यह सब समा खातून के इशारे पर हुआ। इस भयानक हमले के बाद, पीड़ित राजमती चौधरी ने न्याय के लिए पुलिस महानिरीक्षक का दरवाजा खटखटाया है। डीआईजी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रिपोर्ट तलब की है और पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राजमती चौधरी ने अपनी शिकायत में समा खातून को इस पिटाई का मुख्य सूत्रधार बताया है।
PunjabKesari
सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, वीडियो के आधार पर जांच कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!