Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Jul, 2025 01:21 AM

उत्तर प्रदेश का बस्ती जिला इन दिनों एक लेडी डॉन के आतंक से सहमा हुआ है। लेडी डॉन खुद तो पीटती है और अपने गुर्गों से भी लट्ठ बजवाती है। लेडी डॉन का नाम समा खातून बताया जा रहा है। उनकी गुंडागर्दी और बेलगाम दबंगई के कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं,...
Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): उत्तर प्रदेश का बस्ती जिला इन दिनों एक लेडी डॉन के आतंक से सहमा हुआ है। लेडी डॉन खुद तो पीटती है और अपने गुर्गों से भी लट्ठ बजवाती है। लेडी डॉन का नाम समा खातून बताया जा रहा है। उनकी गुंडागर्दी और बेलगाम दबंगई के कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन घटनाओं ने न सिर्फ स्थानीय प्रशासन बल्कि आम जनता के बीच भय और आक्रोश दोनों पैदा कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने अलग-अलग पिटाई के मामले में कोतवाली थाने में दो मुकदमा दर्ज किया है, जिसने साबित कर दिया है कि समा किस तरह से पुरुषों को सरेआम पिटवाती है या खुद पीटने लग जाती है।

समा खातून ने सरेआम शाहीद हसन पर कर दी थप्पड़ों की बरसात
सबसे ताजा और सनसनीखेज मामला बस्ती सदर कोतवाली के रजिस्ट्री दफ्तर का है, जहाँ दबंग समा खातून ने सरेआम एक युवक शाहीद हसन पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। यह घटना उस वक्त हुई जब शाहीद हसन किसी मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में दफ्तर पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, समा खातून पहले से ही घात लगाए बैठी थीं और मौका मिलते ही उन्होंने शाहीद हसन पर हमला बोल दिया। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। वीडियो में समा खातून को शाहीद हसन पर एक के बाद एक कई थप्पड़ मारते हुए साफ देखा जा सकता है, जबकि वहां मौजूद लोग इस घटना को बस देखते रह गए। इस अपमानजनक हमले के बाद, पीड़ित शाहीद हसन ने हिम्मत दिखाते हुए कोतवाली में समा खातून के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है।

एक महिला को भी अपने गुंडों से पिटवाया
समा खातून की दबंगई सिर्फ एक घटना तक सीमित नहीं है। उस पर एक और गंभीर आरोप है कि उन्होंने एक अन्य महिला राजमती चौधरी को भी अपने गुंडों से बेरहमी से पिटवाया। इस घटना का भी एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग राजमती चौधरी को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं, और आरोप है कि यह सब समा खातून के इशारे पर हुआ। इस भयानक हमले के बाद, पीड़ित राजमती चौधरी ने न्याय के लिए पुलिस महानिरीक्षक का दरवाजा खटखटाया है। डीआईजी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रिपोर्ट तलब की है और पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राजमती चौधरी ने अपनी शिकायत में समा खातून को इस पिटाई का मुख्य सूत्रधार बताया है।

सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, वीडियो के आधार पर जांच कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।