Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Sep, 2024 03:17 PM
Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में महसी के सिकंदरपुर इलाके में छठा खूंखार भेड़िया देखा गया है। भेड़िए की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है। यह भेड़िया सबसे तेज और खतरनाक है। ये कई दिनों से वन विभाग की टीम को चकमा दे रहा है...
Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में महसी के सिकंदरपुर इलाके में छठा खूंखार भेड़िया देखा गया है। भेड़िए की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है। यह भेड़िया सबसे तेज और खतरनाक है। ये कई दिनों से वन विभाग की टीम को चकमा दे रहा है। वन विभाग के अधिकारी इसकी तलाश में जुटे हुए है। अब तक विभाग के अधिकारी पांच खतरनाक भेड़ियों को पकड़ चुके है।
यह भेड़िया है सबसे खतरनाक
बता दें कि बहराइच में करीब दो महीने से खूंखार भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है। इन भेड़ियों ने अब तक 10 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। वहीं 50 से ज्यादा लोगों को घायल कर चुके हैं। इन भेड़ियों के हमले से लोग दहशत में है और जाग कर रात काट रहे है। घर से निकलने के लिए लोग झुंड बनाकर निकल रहे है। इसी बीच आज सुबह-सुबह छठा भेड़िया कैमरे में कैद हो गया। ये भेडिया अब तक वन विभाग को चकमा दे रहा था। इससे पहले छठा भेड़िया एक ग्रामीण के मोबाइल फोन के कैमरे में कैद हुआ था। वहीं, फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी आदमखोर को पकड़ने के लिए अब नया प्लान तैयार कर रहे हैं। आदमखोर को जल्द ही वन विभाग की टीम पकड़ सकती है।
यह भी पढ़ेंः Mahoba News: आदमखोर भेड़िए के बाद अब खूंखार सियार का आतंक, मौत बनकर घूम रहा आदमखोर.... 6 लोगों पर किया जानलेवा हमला
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में इन दिनों एक खूंखार आदमखोर सियार ने आतंक मचा रखा है। यह आदमखोर ना तो जानवरों को छोड़ रहा है और न ही इंसानों को बख्स रहा है। इस खूंखार आदमखोर ने पहले जंगल सटे गांवों में दहशत मचाई, और अब यही आदमखोर रिहायशी इलाकों में मौत बनकर घूम रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 2 दिनों में बुंदेलखंड के महोबा में अब तक आदमखोर सियार एक बच्चे समेत 6 लोगों पर हमला कर चुका है। यह आदमखोर ना सिर्फ जंगल में लोगों पर अटैक कर रहा है बल्कि घर के अंदर घुसकर भी हमला कर रहा है।