Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 04 May, 2022 11:51 AM

सपा नेता आजम खां की ईद तो इस बार भी जेल में ही मनी है। शत्रु सम्पत्ति मामले में आजम की जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। फैसला भी आ सकता है। ऐसे में समर्थकों को उन...
लखनऊ: सपा नेता आजम खां की ईद तो इस बार भी जेल में ही मनी है। शत्रु सम्पत्ति मामले में आजम की जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। फैसला भी आ सकता है। ऐसे में समर्थकों को उनके जेल से बाहर आने की उम्मीद बंधी है।
हाई कोर्ट में आजम की अर्जी पर सुनवाई पिछले साल ही पूरी हो गई थी। हाई कोर्ट में आजम की अर्जी पर सुनवाई पिछले साल ही पूरी हो गई थी। अदालत ने अपना फैसला रिजर्व कर दिया था, लेकिन यूपी सरकार ने हाईकोर्ट से कुछ नए तथ्य पेश करने के लिए समय मांगा, जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए 4 मई की तारीख मुकर्रर कर दी।
आजम खान के खिलाफ अब तक कुल 72 मामले दर्ज हुए हैं, इनमें से 71 मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है। अब सिर्फ एक मामला बचा है, जिसमें उन्हें जमानत मिलनी बाकी है, जिसके लिए आजम खान के वकील पूरी शिद्दत के साथ जुटे हुए हैं।