आजम खान बड़े भाई हैं, सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे: चंद्रशेखर आजाद

Edited By Pooja Gill,Updated: 18 Nov, 2024 09:18 AM

azam khan is elder brother will destroy

रामपुर: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान के खिलाफ साजिश कर रही सरकार किसी गलतफहमी...

रामपुर: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान के खिलाफ साजिश कर रही सरकार किसी गलतफहमी में न रहे वरना उसकी ईंट से ईंट बजा दी जायेगी। दरअसल, चंद्रशेखर आजाद ने आजम खान के परिवार से मुलाकात की। परिवार से मुलाकात करने के बाद उन्होंने कहा कि '' साजिश करने वालों से कहना है कि जो साजिश कर नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, उनकी हर साजिश से वह जानकार और खबरदार हैं। ऐसी कोई गलती मत कर बैठना जिसे झेल न पाओ। आजम खान बड़े भाई हैं, सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी जाएगी।''

मेरे पास एक साजिश की खबर हैः चंद्रशेखर
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ''कुछ रिश्ते राजनीति से ऊपर होते हैं। आजम खान से मिला प्यार शब्दों में बयां नहीं कर सकते। आजम खान एक सिपाही के सरपरस्त की तरह हैं। उन्होंने हमेशा हमारे साथ रहने का वादा किया है। मेरे पास एक साजिश की खबर है। यूपी सरकार किस तरह अपने विरोधियों को मशीनरी के जरिए किस तरह नुकसान पहुंचाया है, यह सबको पता है। वह अपने छोटे भाई अब्दुल्ला आजम से मिलने जेल में गए थे। यूपी की खराब हालत की जेल में भी अब्दुल्ला बड़ी मजबूती, हिम्मत से अपने आप को तैयार कर रहें, जिससे महसूस होता है कुदरत उनसे बड़ा काम लेना चाहती है।''

आजम खान से बहुत जल्द मिलने जाऊंगाः चंद्रशेखर
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ''आजम खान से भी बहुत जल्द मिलने जाऊंगा। कुछ साजिशें की जा रही हैं। साजिश करने वालों से कहना कि खूब जोर लगा लें, जो साजिश कर नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, उनसे कहना है कि वह हर साजिश से जानकार और खबरदार हैं। ऐसी कोई गलतफहमी या गलती मत कर बैठना जिसे झेल न पाओ। आजम खान बड़े भाई हैं, सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी जाएगी। आजम खान की कोई गलती नहीं बल्कि बाबा साहब आंबेडकर जो सिखा के गए थे, वह कमजोर लोगों के बच्चों को पढ़ाना चाहते थे, वहीं उनकी गलती है।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!