Industry में फिर शोक! Legendary Filmmaker ने ली अंतिम सांस, बर्थडे मनाया और हो गया निधन; रजनीकांत की Shivaji-The Boss की थी प्रोड्यूस

Edited By Purnima Singh,Updated: 04 Dec, 2025 05:34 PM

avm saravanan passes away

साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने एक और दिग्गज को खो दिया है। तमिल सिनेमा के प्रतिष्ठित फिल्ममेकर एवीएम सरवनन का रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे अपने चेन्नई स्थित घर में निधन हो गया। वे लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और पिछले कई महीनों से उनका इलाज...

UP Desk : साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने एक और दिग्गज को खो दिया है। तमिल सिनेमा के प्रतिष्ठित फिल्ममेकर एवीएम सरवनन का रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे अपने चेन्नई स्थित घर में निधन हो गया। वे लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और पिछले कई महीनों से उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

साउथ सिनेमा में योगदान
एवीएम सरवनन ने साउथ इंडस्ट्री को कई यादगार और सुपरहिट फिल्में दीं। उनकी फ़िल्में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बना ली। उनके प्रोडक्शन हाउस AVM Productions को साउथ इंडिया का सबसे प्रतिष्ठित और पुराने प्रोडक्शन हाउस माना जाता है। 

उनकी प्रमुख फिल्मों में 'संसारम अधु मिनसारम', 'नानम ओरु पेन', 'शिवाजी- द बॉस', 'मिनसारा कानावु', 'वेट्टैयाडु विलैयाडु', 'अयान' आदि शामिल हैं। इन फिल्मों ने तमिल इंडस्ट्री में बेहतरीन बिज़नेस किया और कई नई तकनीकों को इंडस्ट्री में आगे बढ़ाने में AVM Productions की अहम भूमिका रही।

एवीएम सरवनन कौन थे?
एवीएम सरवनन, दिग्गज निर्माता एवी मयप्पन चेट्टियार के तीसरे बेटे थे। उन्होंने अपने पिता की बनाई विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी कम उम्र में संभाल ली थी। साल 1958 में उन्होंने आधिकारिक रूप से AVM स्टूडियोज का काम संभाला और लगातार कई दशकों तक फिल्मों का निर्माण करते रहे। उन्होंने स्टूडियो की तकनीक को आधुनिक बनाया, बड़े निर्देशकों को प्लेटफॉर्म दिया, और इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दीं। उनके नेतृत्व में AVM Productions ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम  माया।

जन्मदिन के एक दिन बाद हुआ निधन
सबसे दर्दनाक बात यह है कि एवीएम सरवनन का निधन उनके 86वें जन्मदिन के केवल एक दिन बाद हुआ। उनके परिवार और चाहने वालों के लिए यह गहरा सदमा है। साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपूर्णीय छति है। 


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!