Edited By Purnima Singh,Updated: 12 Apr, 2025 01:19 PM

यूपी पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। शामली जिले की कांधला पुलिस रिश्वतखोरी के मामले में चर्चा में बनी हुई है। यहां तैनात दारोगा वीरेंद्र सिंह का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है.....
शामली : यूपी पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। शामली जिले की कांधला पुलिस रिश्वतखोरी के मामले में चर्चा में बनी हुई है। यहां तैनात दारोगा वीरेंद्र सिंह का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में दारोगा एक दलाल से बात करते सुनाई दे रहा है। दारोगा के वायरल ऑडियो में सुना जा सकता है कि दलाल उससे 20 हजार रूपए वापस मांग रहा है, लेकिन दारोगा रूपए देने से साफ इंकार कर रहा है।
वायरल ऑडियो में दलाल और दरोगा की बातचीत
वायरल ऑडियो में दलाल दरोगा से कहता है,'मुझे पैसे वापस करो, आपने वादा किया था कि 100 ग्राम चरस डालोगे, लेकिन आपने 200 ग्राम डाल दी। आरोपी तो बेगुनाह था, उसे घर से उठाकर लाए थे।' इस पर दरोगा कहता है,'मैं 5 हजार की और चरस खरीद लाया था, अब पैसे नहीं दूंगा। पुलिस कभी रिश्वत के पैसे वापस नहीं करती, जो करना है कर ले। मैं तुझे 15 हजार दे सकता हूं, पूरे दो हजार नहीं मिलेंगे।'
आरोपी दारोगा हुआ सस्पेंड
दरअसल, कांधला थाना क्षेत्र में दरोगा वीरेंद्र सिंह ने एक दलाल से 20 हजार रूपए की रिश्वत ली थी। दोनों के बीच सौदा तय हुआ था कि किसी आरोपी पर 100 ग्राम चरस लगाई जाएगी, लेकिन दरोगा ने केस में 200 ग्राम चरस दिखाकर युवक को जेल भेज दिया। बता दें कि घटना के सामने आने के तुरंत बाद पुलिस आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि पंजाब केसरी इस वायरल ऑडियो की पुष्टी नहीं करता है।