Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 May, 2025 10:44 AM

India Pakistan News: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी सैन्य तनाव के बीच अब एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। दोनों देशों ने जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी रोकने पर सहमति जताई है। इस फैसले के बाद राजनीतिक...
India Pakistan News: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी सैन्य तनाव के बीच अब एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। दोनों देशों ने जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी रोकने पर सहमति जताई है। इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारे से प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं।
अखिलेश यादव ने कहा- 'शांति सर्वोपरि है और सम्प्रभुता भी'
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा कि
"शांति सर्वोपरि है और सम्प्रभुता भी!" उनकी यह टिप्पणी साफ तौर पर भारत की शांति की दिशा में पहल का समर्थन करती है, लेकिन साथ ही यह भी दर्शाती है कि भारत अपनी संप्रभुता के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं करेगा।
विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
शनिवार को शाम विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि भारत और पाकिस्तान ने सैन्य संघर्ष रोकने पर आपसी सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि भारत सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ अपने अडिग रुख पर कायम है और आगे भी रहेगा। इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ से शनिवार दोपहर 3:35 बजे फोन पर संपर्क किया। बातचीत में तय हुआ कि शाम 5 बजे से दोनों पक्ष किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई नहीं करेंगे।
अगली बातचीत 12 मई को तय
दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों को इस निर्णय का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही यह तय किया गया है कि 12 मई को दोपहर 12 बजे डीजीएमओ के बीच एक बार फिर से बातचीत होगी ताकि इस सहमति की समीक्षा की जा सके।