ईंधन की बढ़ती कीमतों पर अखिलेश का BJP पर तंज- 'आमदनी घट रही है, तनख्‍वाह... खाएं क्‍या, बचाएं क्‍या’

Edited By Umakant yadav,Updated: 23 Feb, 2021 02:46 PM

akhilesh s taunt on bjp over rising fuel prices amount is decreasing

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि को लेकर भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारों पर हमला बोला है।अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर एक...

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि को लेकर भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारों पर हमला बोला है।

PunjabKesari
अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर एक कार्टून साझा करते हुए सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश यादव द्वारा साझा किए गए कार्टून में एक स्कूटर दिख रहा है जिस पर विकास लिखा है। इसी ट्वीट में यादव ने लिखा ''आमदनी घट रही है, तनख्‍वाह कट रही है। खाएं क्‍या, बचाएं क्‍या।''

बता दें कि पेट्रोल की कीमतें शनिवार को मुंबई में अपने सर्वाधिक स्तर 97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। जबकि डीजल के दाम 88 रुपये के आंकड़े को पार कर गए। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 90.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। राजस्थान और मध्य प्रदेश में कई जगह पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो चुके हैं। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!