आजम खान की बात माने अखिलेश, 36 का आंकड़ा रखने वाले सांसद को एयरपोर्ट पर ही उतारा...अकेले ही गए मिलने

Edited By Imran,Updated: 08 Oct, 2025 02:26 PM

akhilesh agreed to azam s request before meeting him

सपा के मुखिया अखिलेश यादव आज यानी बुधवार को पार्टी के वरिष्ट नेता आजम खान से मिलने के लिए उनके घर पहुंच गए हैं। वहीं, मुलाकात के पहले ही आजम खान ने अपील किया था उनसे मिलने के लिए अखिलेश यादव अकेले ही आएं। सपा मुखिया ने भी आजम खान की बात का पूरा...

रामपुर: सपा के मुखिया अखिलेश यादव आज यानी बुधवार को पार्टी के वरिष्ट नेता आजम खान से मिलने के लिए उनके घर पहुंच गए हैं। वहीं, मुलाकात के पहले ही आजम खान ने अपील किया था उनसे मिलने के लिए अखिलेश यादव अकेले ही आएं। सपा मुखिया ने भी आजम खान की बात का पूरा ख्याल रखा और रामपुर के सांसद नदवी को बरेली एयरपोर्ट पर ही उतार दिया। माना जाता है कि नदवी और आजम खान के बीच 36 का आंकड़ा है।

आपको बता दें कि आजम खान 23 महीने बाद जेल से छूटे हैं और पहली बार अखिलेश यादव मिलने के रामपुर पहुंचे हैं। वहीं, अखिलेश और आजम खान की मुलाकात को लेकर जब खबर फैलने लगी थी तो उन्होंने एक इंटरव्यूह में कहा था कि अखिलेश यादव हमसे मिलने आ रहे हैं मेरे लिए खुशी की बात है।  मेरा सम्मान बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि लेकिन मैं सिर्फ उन्हीं से मिलूंगा। बाकी लोगों से मैं नहीं मिलना चाहूंगा। इतने दिनों से मेरे परिवार का हालचाल भी किसी ने नहीं पूछा. उन्होंने कहा कि मेरी बीवी ईद पर अकेली बैठी रो रही थी। कोई आया था क्या? किसी का फोन आया था क्या? तो अब हम उनसे क्यों मिलें?

आजम खान ने अखिलेश यादव को किया रीसिव
अखिलेश यादव विमान लखनऊ से बरेली में उतरा वहां से हेलीकॉप्टर की मदद से वह मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय परिसर में उतरा, जहां आजम खान ने उनकी अगवानी की।  उसके बाद आजम उन्हें अपने घर ले गए।

23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए आजम
बता दें कि सपा से रामपुर में 10 बार विधानसभा, लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य रह चुके आजम खान को सपा का मुस्लिम चेहरा माना जाता रहा है। वह डकैती और चोरी समेत विभिन्न आरोपों के 100 से अधिक मुकदमों में सीतापुर जेल में बंद थे। लगभग दो साल बाद वह जेल से छूटे हैं और वह जेल से निकलने के बाद आज पहली बार अखिलेश यादव से मिल रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!