आगरा पुलिस का शर्मनाक कारनामा! रिश्वत में ले आए जूते, 6 और सिपाहियों पर अब तक की सबसे बड़ी जांच शुरू

Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Nov, 2025 09:11 AM

agra police s shameful revelation shoes were bought as bribe

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा पुलिस महकमे में एक हैरान कर देने वाला रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। जहां थाना कोतवाली के दो सिपाही कौशल और विश्वनाथ, एक जूता व्यापारी के पास किसी केस की जांच के बहाने पहुंचे और उससे पैसे की मांग करने लगे। लेकिन...

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा पुलिस महकमे में एक हैरान कर देने वाला रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। जहां थाना कोतवाली के दो सिपाही कौशल और विश्वनाथ, एक जूता व्यापारी के पास किसी केस की जांच के बहाने पहुंचे और उससे पैसे की मांग करने लगे। लेकिन व्यापारी ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों सिपाहियों ने पैसों की जगह चार जोड़ी ब्रांडेड जूते ही रिश्वत के तौर पर ले लिए।

शिकायत पर तुरंत कार्रवाई
मामले की शिकायत सीधे पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार तक पहुंची। उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए दोनों सिपाहियों को तुरंत निलंबित कर दिया। इसके साथ ही थाना लोहा मंडी में तैनात आरक्षी प्रतीक को भी गैंगस्टर एक्ट के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में सस्पेंड किया गया।

6 और पुलिसकर्मियों पर जांच
पुलिस कमिश्नर ने रिश्वतखोरी और अनुशासनहीनता के आरोपों में 6 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं। जांच के दायरे में शामिल पुलिसकर्मी इस प्रकार हैं:-

* उप निरीक्षक धर्मवीर (थाना किरावली) – रिश्वत मांगने का आरोप

* उप निरीक्षक अंकित चौहान (थाना एत्मादपुर) – विवेचना के दौरान वसूली का आरोप

* उप निरीक्षक दीपिका (थाना एत्मादपुर) – रिश्वत मांगने का आरोप

* उप निरीक्षक कपिल कुमार (पुलिस चौकी छलेसर) – अवैध वसूली का आरोप

* आरक्षी अभिषेक (थाना सिकंदरा) – पासपोर्ट सत्यापन में रिश्वत मांगने का आरोप

* आरक्षी सत्येंद्र चौधरी (थाना एत्मादपुर) – जमानत के नाम पर वसूली का आरोप

पुलिस कमिश्नर की सख्त चेतावनी
पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने कहा कि रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि अगर कोई पुलिसकर्मी उनसे पैसे की मांग करे, तो तुरंत शिकायत करें। जनता की सुविधा के लिए पुलिस ने एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 7839860813 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करके कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!