बलिया कांड: मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिवार ने सरकार से मांगी सुरक्षा

Edited By Umakant yadav,Updated: 18 Oct, 2020 03:55 PM

after the arrest of the main accused victim s family protection government

उत्तर प्रदेश के बलिया में गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह की रविवार को गिरफ्तारी के बाद मारे गए जयप्रकाश पाल के परिवार ने जहां एक ओर राहत की सांस ली है वहीं दूसरी ओर सरकार से सुरक्षा...

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह की रविवार को गिरफ्तारी के बाद मारे गए जयप्रकाश पाल के परिवार ने जहां एक ओर राहत की सांस ली है वहीं दूसरी ओर सरकार से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। मृतक के बड़े भाई सूरज पाल ने कहा कि हमें मुकदमों में फंसाने की कोशिश की जा रही है। सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए।

परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी या 50 लाख तक मुआवजा दे सरकार: भाई
बता दें कि मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह की गिरफ्तारी के बाद मृतक के भाई सूरज पाल ने कहा कि उसे अब सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। कोर्ट को उसे फांसी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी से परिवार को शांति मिली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जयप्रकाश ही परिवार चलाता था। सरकार को परिवार के किसी सदस्य को नौकरी या 50 लाख तक मुआवजा देना चाहिए।

इस मामले में धीरेंद्र समेत कई लोग थे नामजद
गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को बलिया में रेवती के ग्राम सभा दुर्जनपुर में कोटे की दुकान के आवंटन के दौरान पुलिस के सामने ही जडयप्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को रविवार की सुबह यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के जनेश्नर पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में धीरेंद्र समेत कई लोगों को नामजद किया था। धीरेंद्र से पहले उसके दो भाईयों समेत नौ लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!