अधिवक्ता व उसकी बहन की गोली मारकर हत्या, सपा MLC कमलेश पाठक समेत छह भेजे गए जेल

Edited By Ajay kumar,Updated: 16 Mar, 2020 02:40 PM

advocate and his sister shot dead sp mlc kamlesh pathak and six sent to jail

उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया शहर के नारायणपुर इलाके में रविवार को दिनदहाड़े दो पक्षों में फायरिंग हुई थी। जिसमें अधिवक्ता मंजुल चौबे और उनकी चचेरी बहन सुधा की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई...

औरैया: उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया शहर के नारायणपुर इलाके में रविवार को दिनदहाड़े दो पक्षों में फायरिंग हुई थी। जिसमें अधिवक्ता मंजुल चौबे और उनकी चचेरी बहन सुधा की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं पुलिस ने सोमवार को हत्या के मामले में सपा एमएलसी कमलेश पाठक समेत छह आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेज दिया है।

बता दें कि मंजुल चौबे के चचेरे भाई आशीष की तहरीर पर इस मामले में पुलिस ने आठ नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 504, 506 के साथ-साथ सेवन क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, शहर कोतवाली इलाके के नारायणपुर में मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर सपा एमएलसी कमलेश पाठक व अधिवक्ता मंजुल चौबे के बीच पुराना विवाद था। रविवार को दोपहर कमलेश पाठक अपने भाई व समर्थकों के साथ आए और मारपीट व बवाल के बाद गोलीबारी करने लगे। इस दौरान अधिवक्ता मंजुल व उनकी बहन सुधा की गोली लगने से मौत हो गई।
PunjabKesari
एसपी सुनीति ने बताया कि मृतक के परिजनों की राय पर शवों का रात में ही पोस्टमार्टम कराया गया है। सोमवार सुबह दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एमएलसी कमलेश पाठक, उनके गनर, उनके भाई संतोष पाठक और रामू पाठक तथा भगवताचार्य राजेश शुक्ला को मौके से गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने दो अन्य को भी हिरासत में लिया है। हत्या में प्रयोग की गई संतोष पाठक की राइफल भी बरामद कर ली गई है। आरोपियों पर एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!