गोरखपुर पहुंची अभिनेत्री महिमा चौधरी ने कहा- एसिड अटैक के आरोपियों को हो फांसी

Edited By Ajay kumar,Updated: 14 Oct, 2019 01:59 PM

actress mahima chaudhary who reached gorakhpur says

उत्तर-प्रदेश के जनपद गोरखपुर क्लब में एक एनजीओ की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करने पहुंची फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी। यहां उन्होंने मंच पर एसिड अटैक पीडि़त दो युवतियों से बात...

गोरखपुर: उत्तर-प्रदेश के जनपद गोरखपुर क्लब में एक एनजीओ की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करने पहुंची फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी। यहां उन्होंने मंच पर एसिड अटैक पीडि़त दो युवतियों से बात की और उनके जज्बे को सम्मानित किया।

जानकारी मुताबिक एक एनजीओ में समाज सेवियों को सम्मान देने आई अभिनेत्री महिमा चौधरी ने कहा कि हमें समाज के उन लोगों को सम्मानित करना चाहिए, जो खुद को गुमनाम रखकर लोगों के हित में काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों के कार्यों से प्रेरणा लेकर खुद भी समाज सेवा के कार्य करने चाहिए।

CM द्वारा शहर के विकास को लेकर किए जा रहे प्रयास सराहनीय: फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी
वहीं मीडिया से बातचीत में अभिनेत्री ने कहा कि एसिड अटैक के आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। साथ ही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि CM की सख्ती से ही गोरखपुर समेत यूपी में एसिड अटैक जैसी घटनाएं रुकी हैं। CM द्वारा शहर के विकास को लेकर किए जा रहे प्रयासों को भी सराहा। कहा कि देश-विदेश में प्रख्यात एम्स गोरखपुर में खुलने से अब यहां भी लोगों को पहले से बेहतर इलाज मिल सकेगा। सात साल पहले गोरखपुर आई थी, तब और अब में बड़ा बदलाव दिख रहा है।

 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!