Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Mar, 2025 01:53 PM

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में बृजमनगंज थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय एक लड़की के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान रामकृपाल (40) के...
Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में बृजमनगंज थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय एक लड़की के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान रामकृपाल (40) के रूप में हुई है और संबंधित घटना 23 मार्च की है। उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़की के पिता की तहरीर पर रामकृपाल के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। सिंह ने बताया कि लड़की को बरामद कर लिया गया है और आरोपी को मंगलवार को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।
महिला की हत्या के जुर्म में 3 सगे भाइयों को आजीवन कारावास
बलिया की एक स्थानीय अदालत ने एक महिला की हत्या के करीब 7 वर्ष पुराने मामले में 3 सगे भाइयों को दोषी ठहराते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अभियोजन पक्ष के अनुसार, जिले के रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के उमेश चंद्र वर्मा ने एक फरवरी 2020 को मामला दर्ज कराया था जिसमें कहा गया था कि 31 जनवरी की रात में कुछ अज्ञात लोग उनके घर में घुसे और बेटी अंशु वर्मा और पत्नी बिंदु देवी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में बिंदु देवी की मौत हो गई जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद संदीप वर्मा और उसके दो भाइयों बब्लू और पिंटू वर्मा के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित पाल सिंह की अदालत ने मंगलवार को सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद तीनों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई और प्रत्येक पर 15,000 रुपए का अर्थ दंड भी लगाया।