Edited By Umakant yadav,Updated: 11 Jan, 2021 07:05 PM

आम आदमी पार्टी (आप) विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ रायबरेली में शहर कोतवाल को धमकी देने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई।
रायबरेली: आम आदमी पार्टी (आप) विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ रायबरेली में शहर कोतवाल को धमकी देने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। शहर कोतवाल अतुल सिंह ने सोमवार को बताया कि आप विधायक सोमनाथ भारती पर कोतवाल को धमकाने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहने के कारण प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि श्री भारती के खिलाफ रायबरेली के पड़ोस के जिले अमेठी में भी मुकदमा दर्ज किया गया है और उनकी गिरफ्तारी रायबरेली के सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस से अमेठी पुलिस ने की है। रायबरेली में भारती के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 332, 353, 153, 504, 505, 506 के तहत मामला दर्ज हुआ है।