कड़ी सुरक्षा में तिहाड़ जेल से सुलतानपुर लाए गए आप नेता संजय सिंह, अदालत में हुई पेश...16 पुराने मामले में दर्ज कराया बयान

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 07 Feb, 2024 03:56 PM

aap leader sanjay singh brought from tihar jail to sultanpur under tight

दिल्ली आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को एक पुराने लंबित मामले में सुनवाई के लिये बुधवार ...

सुलतानपुर: दिल्ली आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को एक पुराने लंबित मामले में सुनवाई के लिये बुधवार को दिल्ली से कड़ी सुरक्षा के बीच सुलतानपुर की एमपी-एमएलए अदालत लाया गया। सिंह के वकील मदन सिंह ने बताया कि आप नेता को विशेष दंडाधिकारी योगेश यादव की अदालत में पेश किया गया, जहां उनका बयान दर्ज करने के बाद उन्हें अदालत से दिल्ली भेज दिया गया। 
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 14 फरवरी तय की है। आप राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें ट्रेन से सुल्तानपुर लाया गया। सिंह के खिलाफ वर्ष 2008 में "घेरा डालो, डेरा डालो" अभियान के बाद शहर के पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। यह मुकदमा भारतीय दंड विधान की धारा 341 (गलत तरीके से रोकना), 353 (विशेष रूप से एक लोक सेवक को रोकने के लिए आपराधिक बल का उपयोग करना) सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया था। दिल्ली में आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सिंह वर्तमान में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। 
PunjabKesari
संजय सिंह के वकील मदन सिंह ने बताया कि आप नेता को योगेश यादव की अदालत में पेशी के बाद दिल्ली भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 14 फरवरी तय की है। पुलिस आप के राज्यसभा सदस्य को आज सुबह कड़ी सुरक्षा में ट्रेन से सुलतानपुर लेकर पहुंची थी। सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर आप कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह के समर्थन में नारे लगाए। सुलतानपुर का मामला 16 साल पुराना है। संजय सिंह के खिलाफ वर्ष 2008 में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!