Edited By Umakant yadav,Updated: 10 Jan, 2021 07:19 PM

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लड़ने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी (आप) ने पूरी तरह अपनी कमर कस ली है। इसी बीच केजरीवाल सरकार की नीयत और नीति से प्रभावित होकर रविवार को भोजपुरी फिल्मों में...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लड़ने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी (आप) ने पूरी तरह अपनी कमर कस ली है। इसी बीच केजरीवाल सरकार की नीयत और नीति से प्रभावित होकर रविवार को भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली अदाकारा पायस पंडित ने पार्टी का दामन थाम लिया है। प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने उन्हें आप की सदस्यता ग्रहण कराई।

मिर्जापुर से ताल्लुक रखने वाली पायस का पार्टी में स्वागत करते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मिर्जापुर की जो भी तस्वीर देश और विदेश में दिखाई जाती है उस को बदलने में पायस पंडित एक अहम भूमिका निभाएंगी। इस दौरान पर अपने विचार रखते हुए पायस पंडित ने कहा कि भले ही वो राजनीति में नई हो लेकिन वो सही गलत का अंतर जानती है इसीलिए वह एक सही पार्टी के साथ जुड़ कर देश और समाज की सेवा करेंगी। बता दें कि वर्ष 2012 तक पत्रकारिता जगत से जुड़ी रही पायस पंडित ने अभिनय के क्षेत्र में अपना कदम रख भोजपुरी और बॉलीवुड सिनेमा में अपने अभिनय की छाप छोड़ी।

इसी मौके पर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय महामंत्री बीएन खरे, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य उमापति सिंह, सीतापुर के आशुतोष अवस्थी, अरविंद निगम, लखनऊ के लतीफे, शिल्पी श्रीवास्तव, मीरा खरे, विजय श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, एडवोकेट अनुज श्रीवास्तव, सुमित मिश्र, मुकेश राजपूत, बाराबंकी के सियाराम वर्मा सपना सिंह, राममिलन, सीता वर्मा, राम जी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।