बड़ा हादसा; थार के उड़े परखच्चे...एक साथ 5 दोस्तों की मौत, इधर-उधर बिखर शरीर के टुकड़े, शवों से लिपटकर रोए मां-बाप

Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Sep, 2025 10:34 AM

a major accident thar river devastated

Road Accident: गुरुग्राम में एक तेज रफ्तार थार गाड़ी से हुए हादसे ने पांच दोस्तों की जान ले ली। हादसा इतना भीषण था कि थार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार लोगों की शरीर के टुकड़े इधर-उधर बिखर...

Road Accident: गुरुग्राम में एक तेज रफ्तार थार गाड़ी से हुए हादसे ने पांच दोस्तों की जान ले ली। हादसा इतना भीषण था कि थार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार लोगों की शरीर के टुकड़े इधर-उधर बिखर गए थे। क्षतिग्रस्त थार में सवार सभी दोस्तों के शवों को निकालने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी होने पर परिजनों के पैरे तले जमीन खिसक गई और वो फूट-फूट कर रोने लगे। 

आगरा का रहने वाले आदित्य की दर्दनाक मौत  
बता दें कि इस हादसे में आगरा के जज कंपाउंड निवासी निजी कंपनी के इंजीनियर आदित्य प्रताप सिंह (26) की मौत हो गई थी। उसका शव जब घर पहुंचा तो देखकर परिजन बेसुध हो गए। मां चित्रलेखा और बहन सृष्टि शव से लिपट गईं। फूट-फूटकर रोने लगीं। क्लर्क पिता यतेंद्र प्रताप बेसुध हो गए। रिश्तेदार और पड़ोसी भी ये देखकर रोने लगे। आदित्य उनका इकलौता बेटे था, मां-बाप रोते हुए कह रहे है कि अब हमारे बढ़ापे का सहारा कौन बनेगा।  

आदित्य का किया अंतिम संस्कार 
शनिवार रात लगभग 10:30 बजे आदित्य का शव आगरा लाया गया। उसकी मौत की खबर रिश्तेदारों को भी हो गई थी, सभी पहले से ही मौजूद थे। मां बाप और उसकी बहन को संभाल रहे थे। पिता यतेंद्र पाल तो बेसुध ही हो गए। इसके बाद परिजन रविवार सुबह लगभग 11 बजे शव को ताजगंज स्थित श्मशान घाट लेकर गए, जहां अंतिम संस्कार किया गया।   
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!