Edited By Pooja Gill,Updated: 28 Sep, 2025 03:42 PM

झांसी: यूपी के झांसी में कुछ दबंगों द्वारा एक परिवार के घर में घुसकर सभी लोगों की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ दबंग शराब पीकर उनके घर में घुस गए और इसके बाद उनकी आंखों में मिर्ची...
झांसी: यूपी के झांसी में कुछ दबंगों द्वारा एक परिवार के घर में घुसकर सभी लोगों की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ दबंग शराब पीकर उनके घर में घुस गए और इसके बाद उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाला और जमकर पीटना शुरू कर दी। आरोप है कि जब वो इस मामले की शिकायत लिखवाने थाने पहुंचे तो केस दर्ज करने की बजाय पुलिस ने भी उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर की शिकायत
पीड़ित परिवार ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में शिकायत की है। बता दें कि फतेहपुर निवासी घनश्याम रैकवार ने पोर्टल पर लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि शुक्रवार को ये घटना हुई। उस रात मेरे घर में मेरी पत्नी, बहू , बेटी और बेटी का तीन वर्षीय बच्चा घर पर अकेले थे। तभी रात के समय 2 दबंग अपनी बेटी सहित परिवार के साथ घर पर आए। उन्होंने मेरे परिवार के सदस्यों की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दी और फिर हमें पीटने लगे।
नशे में थे उपनिरीक्षक
पीड़ित ने कहा कि हमने इस बात की सूचना तुरंत ही डायल 112 पर की। लेकिन, पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद टोड़ीफतेहपुर थाने में जाकर इसकी शिकायत की। वहां हमने उपनिरीक्षक मंगला सिंह को पूरी बात बताई, लेकिन वो खुद नशे में थे, उन्होंने हमारी बात नहीं सुनीं उल्टा महिला सिपाहियों से हमारे परिवार की महिलाओं को पिटवा दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी थाने के कैमरे में कैद है। पीड़ित परिवार ने मांग की है कि सबसे पहले उन दबंगों पर कार्रवाई हो, दूसरा उन पुलिसकर्मियों पर भी एक्शन हो।
क्या कहती है पुलिस
वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि झगड़ा दोनों पक्षों के बीच हुआ था। दूसरे पक्ष की युवती को इसमें गम्भीर चोट लगी थी, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोप लगा रहे पक्ष की महिलाओं के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। हल्का इंचार्ज पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं।