UP में 7 IPS का हुआ तबादला, लखनऊ में दोनों जॉइंट सीपी की अदला-बदली...जानिए किसे कहां मिली तैनाती

Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Mar, 2025 07:33 AM

7 ips officers transferred in up both joint cps in lucknow exchanged

Lucknow News:(अश्वनी कुमार सिंह) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला लगातार तेज कर दिया है। इसी कड़ी में देर रात 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। लखनऊ और कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में जॉइंट पुलिस कमिश्नर (JCP)...

Lucknow News:(अश्वनी कुमार सिंह) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला लगातार तेज कर दिया है। इसी कड़ी में देर रात 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। लखनऊ और कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में जॉइंट पुलिस कमिश्नर (JCP) और एडिशनल एसपी (Additional SP) के पदों पर भी बदलाव किए गए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में दोनों जॉइंट पुलिस कमिश्नर की अदला-बदली की गई है। अब IPS बबलू कुमार को लखनऊ में जॉइंट पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि IPS अमित वर्मा को जॉइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) लखनऊ बनाया गया है।

इसके अलावा, कई और महत्वपूर्ण तबादले:-

- आईपीएस उपेंद्र अग्रवाल को आईजी सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।
- आईपीएस विनोद कुमार सिंह को कानपुर में एडिशनल पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।
- आईपीएस प्रदीप कुमार को एसपी EOW (आर्थिक अपराध इकाई) की जिम्मेदारी दी गई है।
- आईपीएस कासिम आब्दी को कानपुर में डीसीपी (डिप्टी कमिश्नर पुलिस) बनाया गया है।
- आईपीएस मनोज कुमार अवस्थी को एसपी लॉ एंड ऑर्डर (कानून व्यवस्था) के पद पर तैनात किया गया है।

उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश में 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था, जो प्रशासनिक सुधारों और कार्यों को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किए गए थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!