श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों के लिए राज्य सरकारों से 433 करोड़ रुपये मिलेः पीयूष गोयल

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 16 Sep, 2020 08:26 PM

433 crore rupees received from state governments for laborers trains goyal

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि गत एक मई से 4,621 श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों को चलाने के लिए राज्य सरकारों और उनके प्रतिनिधियों...

नयी दिल्ली/लखनऊः  रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि गत एक मई से 4,621 श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों को चलाने के लिए राज्य सरकारों और उनके प्रतिनिधियों से 433 करोड़ रुपये किराये के तौर पर मिले। उन्होंने सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि एक मई से 31 अगस्त के बीच देश में 4,621 श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई गईं जिनमें 63.19 लाख लोगों ने यात्रा की।

इससे पहले रेल मंत्रालय ने कहा था कि श्रमिक रेलगाड़ियों को चलाने में आने वाली लागत के 15 फीसदी का भुगतान राज्य सरकारें करेंगी और 85 फीसदी खर्च का वहन रेलवे खुद करेगा। गोयल ने कहा कि रेलवे ने श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों के लिए यात्रियों से सीधे कोई किराया नहीं लिया, बल्कि राज्य सरकारों और उनके प्रतिनिधियों ने इसका भुगतान किया। उनके मुताबिक, राज्य सरकारों और उनके प्रतिनिधियों से किराये के तौर पर 433 करोड़ रुपये मिले।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!