अवैध रूप से कछुओं का व्यापार कर रहे 3 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दुर्लभ प्रजाति के 741 कछुए बरामद

Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Dec, 2023 09:03 AM

3 smugglers arrested for smuggling rare species of turtles 741 recovered

Prayagraj News: एसटीएफ की जिला इकाई ने यहां नवाबगंज थाना क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 741 कछुए बरामद किए हैं। पुलिस उपाधीक्षक (एसटीएफ) नवेंदु कुमार ने बताया कि एसटीएफ और...

Prayagraj News: एसटीएफ की जिला इकाई ने यहां नवाबगंज थाना क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 741 कछुए बरामद किए हैं। पुलिस उपाधीक्षक (एसटीएफ) नवेंदु कुमार ने बताया कि एसटीएफ और थाना नवाबगंज पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की रात घेराबंदी कर नवाबगंज टोल प्लाजा पर कछुआ की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया।

3 तस्करों से दुर्लभ प्रजाति के 741 कछुए किए गए बरामद
गिरफ्तार लोगों की पहचान अमेठी जिले के रहने वाले शनि और सूरज जबकि राय बरेली जिले के रहने वाले आदर्श सिंह के तौर पर की गई है और इनके पास से दुर्लभ प्रजाति के 741 कछुए बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि इन कछुओं के मांस और कैलिपी (झिल्ली) को सुखाकर शक्तिवर्धक दवा बनाई जाती है। कछुओं को धान और भूसी के बीच 27 बोरियों में छिपाया गया था। पूछताछ में इन तस्करों ने बताया कि इन कछुओं को इन्होंने अमेठी के जगदीशपुर में सलमान, अकबर और फूल मोहम्मद से प्राप्त किया था और इसे लेकर वे पश्चिम बंगाल जा रहे थे जहां स्थानीय तस्करों से संपर्क कर इन्हें ऊचें दामों पर बेच दिया जाता।

ये भी पढ़ें:-

अखिलेश यादव ने 1-1 लाख रुपए का चेक देकर 'रैट माइनर्स' को किया सम्मानित, बोले- श्रमिकों की जान बचाने वाले 'बेशकीमती' और 'अनमोल'
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के अभियान में भाग लेने वाले 'रैट माइनर्स' को बेशकीमती और अनमोल बताते हुए कहा कि अगर सरकार ने बचाए गए लोगों को सम्मानित किया है, तो उसे उन लोगों को भी सम्मानित करना चाहिए जिन्होंने श्रमिकों को बचाया है। अखिलेश ने कहा, ''मैं उन दोस्तों को बधाई देता हूं और धन्यवाद देता हूं जिन्होंने (फंसे हुए लोगों की) जान बचाई। जब पूरे देश में खुशी थी, तो कल्पना कीजिए कि फंसे हुए लोगों के परिवार वालों पर क्या बीत रही होगी, क्या परिवार के मुखिया पर क्या गुजर रही होगी ।'' उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने श्रमिकों की जान बचाई, वे 'बेशकीमती' और 'अनमोल' हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!