योगी सरकार का फैसला - कुशीनगर में पर्यटन पुलिस थाना सहित 18 नये थाने और 22 पुलिस चौकियां बनेंगी

Edited By Harman Kaur,Updated: 14 Sep, 2022 06:42 PM

18 new police stations and 22 police posts will be built in kushinagar

लखनऊः उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने विभिन्न जनपदों में 18 नये थाने एवं 22 नयी पुलिस चौकियां बनाये जाने को मंजूरी दी है। इनके अलावा कुशीनगर में नया पर्यटन पुलिस थाना भी खुलेगा....

लखनऊः उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने विभिन्न जनपदों में 18 नये थाने एवं 22 नयी पुलिस चौकियां बनाये जाने को मंजूरी दी है। इनके अलावा कुशीनगर में नया पर्यटन पुलिस थाना भी खुलेगा। सरकार की ओर से बुधवार को दी गयी जानकारी के मुताबिक पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के मकसद से यह फैसला किया गया है। जिससे प्रदेश में शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करते हुए अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने और जनसामान्य को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।

नये पुलिस थाने एवं पुलिस चौकियां बनाने के लिये प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद द्वारा पुलिस महानिदेशक एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं। नये थानों एवं पुलिस चौकियों में आवश्यक पदों के सृजन आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे। नये थानो के बारे में बताया गया कि जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी एवं कवि नगर के क्षेत्र को काटकर नया थाना वेब सिटी तथा थाना विजय नगर के क्षेत्र को काटकर थाना क्रासिंग रिपब्लिक बनाया गया है। इसके अलावा जनपद देवरिया के थाना खामपार एवं बनकटा से काटकर नया थाना श्रीरामपुर एवं थाना रुद्रपुर के अन्तर्गत नया थाना सुरौली बनाया गया है।

जानें लखनऊ और कानपुर में कहां बनेगी चौकियां
जनपद अयोध्या में थाना मवई अन्तर्गत नया पुलिस थाना बाबा बाजार, कौशांबी के थाना चरवाह स्थित ग्राम सभा काजीपुर में थाना संदीपन घाट, जनपद कानपुर देहात के थाना शिवली में थाना मैथा (मांडा), जनपद सुल्तानपुर में थाना शिवगढ़ बनाने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार लखनऊ ग्रामीण क्षेत्र में थाना मलिहाबाद के ग्राम रहीमाबाद में स्थापित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को थाना रहीमाबाद बना दिया गया है। जनपद कानपुर देहात के थाना अकबरपुर क्षेत्रान्तर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी रनिया को थाना रनिया, जनपद अमेठी के थाना शिवरतनगंज रिपोर्टिंग चौकी इन्हौना को थाना इन्हौना, जनपद खीरी के थाना पसगवां की चौकी उचौलिया को थाना उचौलिया, जनपद फतेहपुर के थाना कोतवाली नगर के अंतर्गत पुलिस चौकी राधानगर को उच्चीकृत कर नवीन पुलिस थाना राधानगर बना दिया गया है।

प्रयागराज में  नवीन पुलिस थाना एयरपोर्ट की स्थापना का निर्णय लिया गया
इसी प्रकार जनपद प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्रान्तर्गत नवीन पुलिस थाना एयरपोर्ट की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया गया है। जनपद देवरिया में ब्रम्हाऋषि देवरहा बाबा दिव्य शक्तिपीठ में पुलिस चौकी देवरहा बाबा आश्रम की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया गया है। औरैया के तहसील व थाना विधूना के अन्तर्गत रिपोटिर्ंग पुलिस चौकी कूदरकोट को नया थाना कुदरकोट तथा तहसील विधूना व थाना बेला के अन्तर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी सहार को थाना सहार, जनपद कुशीनगर के थाना कोतवाली पडरौना के अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना रवीन्द्र नगर धूस तथा थाना पटहरैवा के अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना चौरा खास की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया गया है।

अलीगढ़ में पांच और गाजीपुर में तीन पुलिस चौकियां
अलीगढ़ जिले मे 05 पुलिस चौकियां क्रमश: भरतरी, बरौली, अमरौली, बीरमपुर, भैमती, तथा गाजीपुर में 03 पुलिस चौकी पैकवली, पचरासी, गौरारी खोली गई है। फतेहगढ़ एवं फर्रुखाबाद के थाना कोतवाली के अंतर्गत पुलिस चौकी सरह तथा जनपद आगरा के थाना खेरागढ़ के अन्तर्गत नवीन पुलिस चौकी दूधाधारी, मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरौली में पुलिस चौकी बरौली, बहराइच के थाना फकरपुर के कुण्डासर क्षेत्र में पुलिस चौकी कुण्डेसर, जनपद प्रयागराज के थाना सराय इनायत क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी जमनीपुर दुबावल, हरदोई के थाना मल्लावां क्षेत्रान्तर्गत नवीन पुलिस चौकी गंज जलालाबाद की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया गया है।

यहां भी बनेगी चौकियां
अमेठी के थाना अमेठी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी महमूदपुर, जनपद सीतापुर के थाना सदना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी कैलास आश्रम तथा कोतवाली मोहाली क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी पाताबोझ, जनपद उन्नाव के थाना बीघापुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी इन्दिरा बस स्टॉप, जनपद हरदोई के थाना मल्लावां (मेहंदी घाट क्षेत्रान्तर्गत) पुलिस चौकी तेरवा कुल्ली, जनपद उन्नाव के थाना सोहरामऊ क्षेत्रान्तर्गत नवीन पुलिस चौकी चौपाई व प्रतापगढ़ के थाना उदयपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ननौती में नवीन पुलिस चौकी ननौती की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!