प्रतापगढ़ में महिला के पेट से निकला 10 किलो का ट्यूमर, डॉक्टर भी दंग! मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुआ इतना बड़ा ऑपरेशन

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Dec, 2025 09:05 AM

10 kg tumor was removed from a woman s stomach in pratapgarh

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले की जेठवारा थाना क्षेत्र की 36 वर्षीय रुबीना के पेट में बीते 8 महीनों से लगातार दर्द हो रहा था। शुरू में उन्होंने स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराया,...

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले की जेठवारा थाना क्षेत्र की 36 वर्षीय रुबीना के पेट में बीते 8 महीनों से लगातार दर्द हो रहा था। शुरू में उन्होंने स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराया, लेकिन दर्द कम ना होने पर वह प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज पहुंचीं।

अल्ट्रासाउंड में हुआ खुलासा, ऑपरेशन की तैयारी
डॉक्टरों ने जब रुबीना का अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि उसके पेट में भारी-भरकम ट्यूमर है। ट्यूमर इतना बड़ा था कि उसे देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए। डॉ. केके तिवारी और डॉ. राकेश चौरसिया सहित सर्जरी विभाग की पूरी टीम ने जटिल ऑपरेशन की तैयारी की। ट्यूमर पेट के महत्वपूर्ण अंगों से जुड़ा था, इसलिए ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण था।

पूरा 10 किलो का ट्यूमर निकाला गया
घंटों तक चले ऑपरेशन के बाद रुबीना के पेट से 10 किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया। ऑपरेशन टीम में डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. आशुतोष और स्टाफ नर्स रूचि भी शामिल थीं। ऑपरेशन के बाद रुबीना पूरी तरह स्वस्थ्य है और अब वह सामान्य जीवन जी रही हैं।

मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुआ इतना बड़ा ऑपरेशन
प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में यह पहला मामला है, जब किसी मरीज के पेट से इतना बड़ा ट्यूमर निकाला गया। स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज के प्रमुख सीएमएस डॉ. शैलेंद्र कुशवाहा ने ऑपरेशन टीम को बधाई दी और रविवार को उन्हें सम्मानित करने की योजना बनाई है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!