Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Feb, 2025 12:35 PM
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी में एक बारात के दौरान मारपीट की घटना हुई है। यह घटना रविवार रात को प्रशांत विहार इलाके में हुई, जब बारात अपने घर से निकलकर जा रही थी। बारात में शामिल लोग डीजे पर नाच रहे थे, तभी कुछ बाहरी युवकों...
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी में एक बारात के दौरान मारपीट की घटना हुई है। यह घटना रविवार रात को प्रशांत विहार इलाके में हुई, जब बारात अपने घर से निकलकर जा रही थी। बारात में शामिल लोग डीजे पर नाच रहे थे, तभी कुछ बाहरी युवकों ने आकर नाचने लगे और महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगे।
जानिए क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, जब बारातियों ने इसका विरोध किया, तो उक्त युवक गाली-गलौज करने लगे और धमकी देने लगे कि अगर बारात उनके घरों के सामने से गुजरी, तो परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इसके बाद, रात करीब 11 बजे, जब बारात उन युवकों के इलाके से गुजर रही थी, तो कई युवक इकट्ठा होकर बारातियों पर हमला करने लगे। इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई, जिससे कई बाराती घायल हो गए।
पुलिस मौके पर पहुंची और 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावर युवकों ने उनके साथ नकदी और गहनों की लूटपाट भी की। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अब्दुल, ताहिर, साजिद, जुनैद हसनैन, उस्मान, और एहसान शामिल हैं।
इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर रही है घटना
वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी पीड़ित बारातियों से मुलाकात की और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कहा है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यह घटना इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर रही है, और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है। बारातियों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। मामले की जांच जारी है।