'Operation Sindoor' के बीच पाकिस्तान का समर्थन! इंस्टाग्राम पर किए भड़काऊ पोस्ट ने युवक को पहुंचाया सलाखों के पीछे

Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 May, 2025 11:21 AM

pakistan s support during operation sindoor a young man got arrested

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकेबारे मं जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में...

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकेबारे मं जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की पहचान जैद के रूप में हुई है, जो थाना कोतवाली क्षेत्र का निवासी है और सिविल लाइंस स्थित एक सैलून में काम करता था। इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब स्थानीय सभासद को इंस्टाग्राम पर एक भड़काऊ पोस्ट का पता चला, जिसमें 'पाकिस्तान जिंदाबाद', 'पाकिस्तान सही है' जैसे पाकिस्तान के पक्ष में टिप्पणियां की गई थीं।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पोस्ट की हो रही जांच
मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय सभासद ने इस पोस्ट को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिविल लाइंस, अभिषेक तिवारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट से की गई आपत्तिजनक पोस्ट की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में हुई भारत की कार्रवाई के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट की निगरानी की जा रही है।

सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी, अफवाहों से बचने की अपील
पुलिस और शासन दोनों ही सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी रख रहे हैं और नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी ही साझा करें और आपत्तिजनक सामग्री से बचें। मामले की जांच अभी जारी है, और पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है। वहीं इस तरह के मामलों में सोशल मीडिया के सही उपयोग और शांति बनाए रखने की अहमियत पर बल दिया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!