Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Dec, 2024 11:12 AM
Mahoba News: उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा जिले में एक अजीबोगरीब और रहस्यमयी घटना सामने आई है, जहां एक युवती को नाग नामक जहरीले सांप ने लगातार 11 बार अपना शिकार बना लिया। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। युवती के परिजनों का कहना है...
Mahoba News (अमित श्रोतीय): उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा जिले में एक अजीबोगरीब और रहस्यमयी घटना सामने आई है, जहां एक युवती को जहरीले सांप ने लगातार 11 बार अपना शिकार बना लिया। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। युवती के परिजनों का कहना है कि यह नाग उनके परिवार की युवती के पीछे इस तरह पड़ा है जैसे कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका के पीछे पड़ा हो। परिजनों ने युवती को बचाने के लिए झाड़-फूंक और मेडिकल इलाज दोनों का सहारा लिया, लेकिन सांप का पीछा रुकने का नाम नहीं ले रहा।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना महोबा जिले के चरखारी तहसील के पंचमपुरा गांव की है, जहां दलपत अहिरवार की 19 साल की बेटी रोशनी वर्ष 2019 में अपने खेत में कृषि कार्य कर रही थी। इस दौरान उसका पैर एक जहरीले सांप की पूंछ पर पड़ गया और सांप ने उसे डस लिया। इलाज के बाद रोशनी की जान तो बच गई, लेकिन उसी समय से एक रहस्यमयी नाग उसकी जान का दुश्मन बन गया। इस सांप ने रोशनी का पीछा इस तरह किया कि जैसे कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका का पीछा करता है।
11 बार शिकार बनने का दावा
रोशनी के परिजनों का कहना है कि नाग ने उसे 11 बार अपना शिकार बनाया है। कभी घर के आसपास, कभी खेतों में तो कभी अस्पताल में भी यह सांप उसके पीछे पड़ा रहता है। रोशनी के पिता दलपत अहिरवार के अनुसार, जहरीला सांप इलाज के दौरान भी उसकी बेटी को शिकार बना चुका था। एक बार फिर बीते कुछ दिनों पहले उसे सांप ने काटा, जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
परिजनों ने लिया झाड़-फूंक का सहारा
रोशनी के परिवार वाले इस स्थिति से काफी परेशान हैं और अपनी बेटी को बचाने के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं। वे अब तक विज्ञान के साथ-साथ झाड़-फूंक का सहारा भी ले चुके हैं, लेकिन नाग अभी भी युवती का पीछा नहीं छोड़ रहा है। परिवार दहशत में जी रहा है और उनकी कोशिश है कि इस सांप से किसी तरह से उनकी बेटी को बचाया जा सके।
मनोचिकित्सक ने दी सलाह
जब इस घटना की चर्चा बढ़ी, तो मनोचिकित्सकों ने इस पर अपनी राय दी। मनोचिकित्सक डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की घटना संभव नहीं है और युवती को मानसिक परेशानी हो सकती है। उनका कहना था कि यह सब किसी मानसिक बीमारी का हिस्सा हो सकता है, जिसके कारण युवती को इस तरह की बातों का आभास हो रहा है। डॉक्टरों ने युवती के परिजनों से अपील की कि वे उसे मानसिक रोग विशेषज्ञ से इलाज करवाएं, ताकि इस अंधविश्वास से बाहर निकला जा सके।
परिवार का कहना है कि सांप लड़की के प्यार में है पागल
इस रहस्यमयी घटना को लेकर गांव में अलग-अलग तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग तो यह तक कह रहे हैं कि सांप लड़की के प्यार में पागल हो गया है, जिससे वह लगातार उसका पीछा कर रहा है। हालांकि, यह सब महज अंधविश्वास है, जैसा कि मनोचिकित्सक डॉक्टरों ने बताया।
बताया जा रहा है कि यह मामला महोबा में चर्चा का विषय बन गया है। जहां एक ओर युवती के परिजन अपनी बेटी को इस रहस्यमयी नाग से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चिकित्सक इसे मानसिक समस्या मानते हैं। इस तरह की घटनाओं से लोगों को अंधविश्वास से बचने और सही चिकित्सा उपचार लेने की आवश्यकता है।