Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Aug, 2024 11:01 AM
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीसीएसआई) हवाई अड्डे के माध्यम से संचालित एक तस्करी गिरोह में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 2 यात्री, 2...
(अश्वनी कुमार सिंह)Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीसीएसआई) हवाई अड्डे के माध्यम से संचालित एक तस्करी गिरोह में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 2 यात्री, 2 ग्राउंड स्टाफ सदस्य और तस्करी गिरोह के पीछे का मास्टरमाइंड और उसका साथी शामिल हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन के दौरान, अधिकारियों ने 213,000 अमेरिकी डॉलर मूल्य का 3 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया। 6,440 थाई बाट और 1,00,000 रुपये, कुल अनुमानित मूल्य 3.96 करोड़ रुपये है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सिंडिकेट के सभी 6 सदस्यों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।