Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Sep, 2024 02:21 PM
Kushinagar News: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के जटहां बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार रात दुकान बंद कर रहे एक दुकानदार पर हमला करने वाले भेड़िए को जमा हुई भीड़ ने मार दिया है। बताया जा रहा है कि रात भैरोगंज बाजार में दुकान बन्द कर रहे 65 वर्षीय...
Kushinagar News: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के जटहां बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार रात दुकान बंद कर रहे एक दुकानदार पर हमला करने वाले भेड़िए को जमा हुई भीड़ ने मार दिया है। बताया जा रहा है कि रात भैरोगंज बाजार में दुकान बन्द कर रहे 65 वर्षीय दुकानदार रामजी गुप्ता पर किसी जंगली हिंसक जानवर ने हमला कर दिया। इस हमले में जानवर ने गुप्ता के हाथ व पैर में काट कर जख्मी कर दिया। दुकानदार के शोर मचाने पर जब तक लोग जुटते ही वह पास के एक घर में घुस गया।
तीन लोगों को जख्मी करने वाले भेड़िए को भीड़ ने मार डाला
बताया जा रहा है कि जैसे ही घर के लोग उसे भगाने के लिए बाहर निकले तो भेड़िए ने एक महिला हामिदा खातून पर हमला बोल दिया। उनको कई जगह काट दिया। बचाव में उनकी बहु उमतनिशा आई तो उसको भी कई जगह काट दिया। तब तक लोगों की भीड़ जुट गई। भागने के दौरान भीड़ में हनीफ शाह, दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार के पैरों में काट कर जख्मी कर दिया। मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने घेर कर हिंसक जानवर को मार दिया जबकि दो मौके से भाग निकले।
गंभीर रुप से घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची जटहा पुलिस व वन विभाग की टीम ने दोनों घायल महिलाओं की स्थित गंभीर देख एम्बुलेंन्स की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है। चार लोगों का इलाज स्थानीय एक हॉस्पिटल में हुआ। पूरी रात लोगों ने रात जांग कर पहरा दिया। घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में वन दरोगा रामध्यान पाण्डेय ने बताया कि मारा गया जानवार भेड़िया है। इस मामले में अज्ञात लोगों पर विभागीय मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।