Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Dec, 2024 04:15 PM
Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले के खड्डा ब्लाक परिसर में शुक्रवार के दिन सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कन्हैया उम्र 25 वर्ष की शादी हुई। कार्यक्रम बीतने...
Kushinagar News(अनुराग तिवारी): उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले के खड्डा ब्लाक परिसर में शुक्रवार के दिन सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कन्हैया उम्र 25 वर्ष की शादी हुई। कार्यक्रम बीतने के बाद वह बाइक से अपने साले के साथ साम 7 बजे घर जा रहा था कि इसी दौरान खड्डा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला खड्डा थाना क्षेत्र के बंजारी पट्टी बड़ी गंडक नहर के पास का है। जहां सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह होने के बाद दूल्हा कन्हैया पुत्र विश्वनाथ उम्र 25 वर्ष अपने घर सपहां जा रहा था कि इसी दौरान बड़ी गंडक नहर बंजारी पट्टी पुल पर अनियंत्रित होकर गिर गया। जिस दौरान उसे गंभीर चोट लगी। वहीं बाइक पर सवार उसका साला बलीराम भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
शादी के 6 घंटे बाद दूल्हे की सड़क हादसे में मौत
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुर्कहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दूल्हा कन्हैया की मौत हो गई। बीते शुक्रवार के दिन खड्डा ब्लाक परिसर में सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ था। मृतक कन्हैया का विवाह खड्डा थाना क्षेत्र के नौतार जंगल की रहने वाली प्रेमशिला से हुआ था। वहीं शादी के 6 घंटे बाद ही सड़क हादसे में दूल्हा कन्हैया की दर्दनाक मौत हो गई।
शव को कब्जे में लेकर की जा रही करवाई: थाना अध्यक्ष
वहीं इस पूरे मामले पर खड्डा थाना अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।