Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Jun, 2025 08:04 AM

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां 21 साल के हर्ष नाम के युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के घरवालों को फंसाने के लिए एक खतरनाक साजिश रची, लेकिन इस साजिश में उसकी खुद की जान......
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां 21 साल के हर्ष नाम के युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के घरवालों को फंसाने के लिए एक खतरनाक साजिश रची, लेकिन इस साजिश में उसकी खुद की जान चली गई।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के अम्हैड़ा गांव की है। गांव के एक खेत में एक युवक की लावारिस लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जब पुलिस ने शव की पहचान की तो वह हर्ष नाम के युवक का निकला, जिसकी उम्र 21 साल थी। हर्ष की मौत के बाद उसके परिवार वालों ने उसकी गर्लफ्रेंड के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस में तहरीर दी।
जांच में सामने आया सच्चाई से भरा चौंकाने वाला मोड़
जब पुलिस ने जांच शुरू की तो सिर्फ कुछ घंटों में सच्चाई सामने आ गई। पुलिस को पता चला कि हर्ष की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही नाबालिग दोस्त ने की थी — और वह भी हर्ष के कहने पर
क्या थी साजिश?
एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हर्ष ने अपनी गर्लफ्रेंड के परिवार पर दबाव बनाने के लिए एक नाटक रचने की योजना बनाई थी। वह चाहता था कि ऐसा लगे जैसे उसकी गर्लफ्रेंड के घरवाले उस पर हमला करवा रहे हैं, ताकि पुलिस उन पर सख्ती करे। इसके लिए हर्ष ने अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर योजना बनाई, जिसमें दोस्त को तमंचे से गोली चलानी थी लेकिन सिर्फ हाथ पर, जिससे चोट तो लगे, पर जान ना जाए। लेकिन प्लान गड़बड़ा गया। गोली हाथ की जगह सीधे सीने में लग गई और हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। डर के मारे उसका दोस्त लाश को खेत में छोड़कर भाग गया।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस ने सर्विलांस और मैन्युअल जांच के जरिए मामले को हल किया और नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया। उसे अब जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया है।