Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Dec, 2024 01:01 PM
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जौनपुर की एक शादीशुदा महिला को फेसबुक पर एक युवक की रील देखकर उससे प्यार हो गया। यह मामला तब सामने आया जब महिला ने अपने से 6 साल...
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जौनपुर की एक शादीशुदा महिला को फेसबुक पर एक युवक की रील देखकर उससे प्यार हो गया। यह मामला तब सामने आया जब महिला ने अपने से 6 साल छोटे युवक के साथ संबंध बनाने का फैसला किया और अपने घर से भाग गई।
फेसबुक रील देखकर 24 साल के लड़के को दिल दे बैठी महिला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला ने युवक की फेसबुक रील्स देखीं, जिसके बाद उन्होंने बातचीत शुरू की। यह बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने मिलने का प्लान बनाया। घर से भागने के बाद, महिला की बहन ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने महिला और युवक की खोजबीन शुरू की और उन्हें बदायूं के पास से ढूंढ निकाला। जब पुलिस ने दोनों को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उनके परिवार के सामने लाया, तो महिला ने साफ तौर पर कहा कि वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर युवक के साथ रहना चाहती है।
युवक को मिलने के लिए पति-बच्चों को छोड़ घर से भागी महिला
पुलिस के मुताबिक, 24 साल का युवक बदायूं का निवासी है और सोशल मीडिया पर गाने और एक्टिंग की रील्स बनाकर पोस्ट करता है। महिला ने उसकी रील देखकर कमेंट किया था, जिसके बाद उनकी बातचीत शुरू हुई। महिला का पति दिल्ली में एक प्राइवेट नौकरी करता है और उसके बच्चे भी हैं। महिला की बहन ने पुलिस को सूचित किया कि उन्हें कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर होने की संभावना है। इसके बाद पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड और चैटिंग के आधार पर उनकी लोकेशन ट्रेस की और दोनों को खोज निकाला। अंत में, पुलिस ने महिला को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया, लेकिन महिला ने अपने निर्णय पर अडिग रहते हुए युवक के साथ रहने की इच्छा जताई।