Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Aug, 2024 02:02 PM
Jalaun News: उत्तरप्रदेश के जनपद जालौन के कोंच कोतवाली के अंतर्गत रविवार सुबह एक मकान की छत के गिरने से इसके मलबे में दबकर एक ही परिवार के चार लोग हताहत हो गए। इस हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई जबकि पिता और बेटी की हालात गंभीर है। पुलिस अधीक्षक...
Jalaun News: उत्तरप्रदेश के जनपद जालौन के कोंच कोतवाली के अंतर्गत रविवार सुबह एक मकान की छत के गिरने से इसके मलबे में दबकर एक ही परिवार के चार लोग हताहत हो गए। इस हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई जबकि पिता और बेटी की हालात गंभीर है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर देवेश कुमार ने कोतवाली कोच के गांव महलुबा में अखिलेश अपनी पत्नी बच्चों के साथ एक पुराने मकान में रह रहे थे। प्रथमद्दष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि अधिक पानी के कारण पुरानी छत में नमी आ गई जिसके कारण छत पूरी तरह गिर गई और छत के नीचे सो रहे अखिलेश (35) पत्नी मोहिनी (32) ,07 वर्षीय पुत्र देबू एवं 10 वर्षीय पुत्री अदिति मलबे में दब गए।
मकान की छत गिरने से मलबे में दबकर 2 की मौत 2 घायल
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बल ने सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोच ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने पुत्र देबू एवं पत्नी मोहिनी को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल अखिलेश एवं पुत्री अदिति को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि छत गिरने कमरे में रखा फ्रिज का कंप्रेसर भी फट गया । घटना की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार पांडे एवं पुलिसअधीक्षक डॉ. देवेश कुमार ने अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पूरी घटना का जायजा लिया गंभीर रूप से घायलों को समुचित इलाज करवाने का डॉक्टर को निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को नियम अनुसार आर्थिक मदद की भी कार्रवाई की जाएगी तथा पूरी घटना की जांच भी की जाएगी।