अनुचर पिटाई मामले में पुलिस गंभीर, राजपत्रित अधिकारी को दिए जांच के निर्देश

Edited By Diksha kanojia,Updated: 29 May, 2022 01:38 PM

police serious in retainer beating case instructions for investigation

उधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात अनुचर दीपक उप्रेती की ओर से पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार तथा रूद्रपुर कोतवाल को शिकायती पत्र देकर उसके साथ पुलिस लाइन में तैनात कर्मचारियों द्वारा मारपीट के गंभीर आरोप लगाये गये हैं। पुलिस अधिकारियों ने...

 

नैनीतालः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में पुलिस महकमे में अनुचर के पद पर तैनात दीपक उप्रेती की पिटाई के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी को सौंप दी है।

उधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात अनुचर दीपक उप्रेती की ओर से पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार तथा रूद्रपुर कोतवाल को शिकायती पत्र देकर उसके साथ पुलिस लाइन में तैनात कर्मचारियों द्वारा मारपीट के गंभीर आरोप लगाये गये हैं। पुलिस अधिकारियों ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी जांच के निर्देश दे दिये हैं। जांच राजपत्रित अधिकारी को सौंपी गयी है। पुलिस की ओर से यह भी बताया गया कि प्रथम द्दष्टया पाया गया है कि पीड़ित अनुचर पिछले डेढ़ साल से ड्यूटी से नदारद रहा।

साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के नाम का दुरूपयोग कर प्रतिसार निरीक्षक तथा मुंशियों को ड्यूटी के नाम पर गुमराह करता रहा। आरोप है कि इस दौरान वह प्रदेश से बाहर रहा। पुलिस की ओर से यह भी कहा गया है कि सोशल मीडिया पर जारी खबरों को देखते हुए पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच कराने का निर्णय लिया है। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!