डेढ़ लाख रुपए की कोरोना दवा वितरण अचानक रुकने से लोग हैरान

Edited By Nitika,Updated: 08 Jun, 2021 09:06 PM

people surprised by the stoppage of corona medicine distribution

देश में जब कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हर हाथ से सहयोग मांगा जा रहा है तो उत्तराखंड में टिहरी जिले में प्रतापनगर क्षेत्र के एक सामाजिक कार्यकर्ता की तरफ से करीब डेढ़ लाख रुपए की कोरोना दवा का वितरण अचानक रुकने से लोग हैरान हैं।

नयी टिहरीः देश में जब कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हर हाथ से सहयोग मांगा जा रहा है तो उत्तराखंड में टिहरी जिले में प्रतापनगर क्षेत्र के एक सामाजिक कार्यकर्ता की तरफ से करीब डेढ़ लाख रुपए की कोरोना दवा का वितरण अचानक रुकने से लोग हैरान हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता राजेश्वर पैन्यूली ने बताया कि उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं के सहयोग से क्षेत्र के भदुरा में मंगलवार को कोरोना दवा के निशुल्क वितरण के लिए सभी कोरोना प्रोटोकॉल के निर्देशों का पालन करते हुए शिविर लगाने की व्यवस्था की गई लेकिन उन्हें सोमवार देर रात अचानक चिकित्सा शिविर नहीं लगाने की सूचना दी गई। पैन्यूली ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में प्रतापनगर के उप जिलाधिकारी को शिविर लगाने की लिखित सूचना दी और जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी इसकी अनुमति ली। उनका कहना था कि क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीनगांव ने भगतसिंह कॉलेज दिल्ली तथा टीएचडीसी की मदद से सार्वजनिक निजी आधार पर संचालित इस शिविर की लिखित अनुमति दी थी।

टिहरी बांध की विशाल झील के कारण अलग-थलग पड़े प्रताप नगर क्षेत्र के लिए 2005 में स्वीकृत और 2020 में बनकर तैयार हुए डोबरा चांटी पुल के निर्माण में हुए घोटालो को सूचना के अधिकार के तहत उजागर कर दबाव बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले पैन्यूली ने कहा कि इस शिविर का उद्घाटन स्थानीय सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह द्वारा वर्चुअल आधार पर किया जाना था लेकिन शिविर को रोकने से पूरे क्षेत्र के लोगों में हैरानी का माहोल है। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है तो इस तरह से दूर दराज के क्षेत्र में निशुल्क दवा वितरण के कार्यक्रम को रोकना मानवता के विरुद्ध अपराध है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!