आपके दिए बयान से हमारी भावनाएं आहत होती हैं हम यदुवंश हैं...डीएनए पर किया गया प्रहार हमें आहत करता है: अखिलेश

Edited By Ramkesh,Updated: 18 May, 2025 12:56 PM

your statement hurts our sentiments we are yaduvansh akhilesh

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के डीएनए को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश की अब एन्ट्री हो गई है। अखिलेश यादव ने इसे लेकर एक्स पर एक लम्बा चौडा पोस्ट डाला है। उन्होंने कहा कि हमने उप्र के उप...

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के डीएनए को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश की अब एन्ट्री हो गई है। अखिलेश यादव ने इसे लेकर एक्स पर एक लम्बा चौडा पोस्ट डाला है। उन्होंने कहा कि हमने उप्र के उप मुख्यमंत्री जी की टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए, पार्टी स्तर पर उन लोगों को समझाने की बात कही है जो समाजवादियों के डीएनए पर दी गयी आपकी ‘अति अशोभनीय टिप्पणी’ से आहत होकर अपना आपा खो बैठे। आइंदा ऐसा न हो, हमने उनसे तो ये आश्वासन ले लिया है लेकिन आपसे भी यही आशा है कि आप जिस तरह की बयानबाज़ी निंरतर करते आये हैं उस पर भी विराम लगेगा।

 हम यदुवंशी हैं और यदुवंश का संबंध भगवान श्रीकृष्ण से
आगे कहा कि आप जिस स्तर के बयान देते हैं वो भले आपको अपने  व्यक्तिगत स्तर पर उचित लगते हों लेकिन आपके पद की मर्यादा और शालीनता के पैमाने पर किसी भी तरह उचित नहीं ठहाराये जा सकते हैं । एक स्वास्थ्य मंत्री के रूप में आपसे ये अपेक्षा तो है ही कि आप ये समझते होंगे कि किसी के व्यक्तिगत ‘डीएनए’ पर भद्दी बात करना दरअसल किसी व्यक्ति नहीं वरन् युगों-युगों तक पीछे जाकर उसके मूलवंश और मूल उद्गम पर आरोप लगाना है। जैसा कि सब जानते हैं कि हम यदुवंशी हैं और यदुवंश का संबंध भगवान श्रीकृष्ण से है अतः ऐसे में आपके द्वारा हमारे डीएनए पर किया गया प्रहार धार्मिक रूप से भी हमें आहत करता है।

राजनीति करते-करते अपनी नैतिकता न भूलिए
उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि आपका धर्म-प्रधान व्यक्तिक्त ऐसा नहीं है कि वो भगवान श्रीकृष्ण के प्रति ऐसी दुर्भावनापूर्ण टिप्पणी कर सकता है परंतु एक सामान्य भोला व्यक्ति जो भगवान श्रीकृष्ण ही नहीं बल्कि किसी भी भगवान में विश्वास करता है वो आपकी टिप्पणी को अन्यथा भी ले सकता है। ऐसे में आपसे आग्रह है कि राजनीति करते-करते न अपनी नैतिकता भूलिए और न ही धर्म जैसी संवेदनशील भावना को जाने-अंजाने में ठेस पहुंचाइए।

 अपने अंदर बैठे हुए उस अच्छे इंसान से क्षमा मांगें
आशा है आप अपनी टिप्पणी के लिए अपने अंदर बैठे हुए उस अच्छे इंसान से क्षमा माँगेंगे, जो पहले ऐसा न था। आप यदि एकांत में बैठकर अपने विगत वर्षों के व्यवहार, विचार और व्यक्तित्व का निष्पक्ष अवलोकन-आलोचन करेंगे तो पाएंगे कि मूल रूप से आपके विचारों में पहले कभी भी ऐसा विचलन न था, न ही आपकी राजनीतिक आकांक्षाएं  ऐसी थीं कि आप व्यक्तिगत स्तर पर आदर्श को भूल जाएं और अपना शाब्दिक संतुलन खो बैठें। आशा है इस बात को यहीं ख़त्म समझा जाएगा और राजनीति की शुचिता को बचाए-बनाए रखने के लिए आप नकारात्मक राजनीति की संगत से यथोचित दूरी बनाकर अपने विवेक और विचार को पुनः सही दिशा की ओर मोड़ेंगे। एक जनसेवक होने के नाते हम सबके पास जनसेवा के लिए वैसे भी समय हमेशा कम रहता है, ऐसे में व्यर्थ के विषयों में न उलझकर हमें सकारात्मक राजनीति के उद्देश्यों पर अडिग रहकर आगे बढ़ते रहना चाहिए।

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
गौरतलब है कि समाजवादी मीडिया प्रकोष्ठ के आधिकारिक ‘एक्स' को चलाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के डीएनए को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में लखनऊ पुलिस आयुक्तालय की हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने भाजपा महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी की शिकायत पर सपा के मीडिया प्रकोष्ठ ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) के अज्ञात संचालक (हैंडलर) के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस के अनुसार सपा के मीडिया प्रकोष्ठ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 353(2) (विभिन समूहों के बीच शत्रुता,घृणा और वैमनस्यता को बढ़ावा देने वाले कृत्य), 356(2) (मानहानि) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!