Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Feb, 2023 11:39 AM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां महानगर में लागू इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) प्रणाली लागू होने के बीच एक रोचक वीडियो (Video) सोशल...
मुरादाबाद(सागर रस्तौगी): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां महानगर में लागू इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) प्रणाली लागू होने के बीच एक रोचक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) की सुर्खी बन गई है। वायरल वीडियो (Viral Video) में हेलमेट (Helmet) पहना एक युवक भैंस (Buffalo) पर सवार होकर अपनी वीडियो बना रहा है। वायरल वीडियो (Viral Video) मुगलपुरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
सोशल मीडिया की सुर्खी बनी वीडियो
मुगलपुरा थाना प्रभारी अमित कुमार के मुताबिक शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खी बनी। वायरल वीडियो में काले रंग की टी-शर्ट व जींस पहना एक युवक सिर पर काले रंग का हेलमेट लगाया हुआ है। इसके बाद वह कीमती स्मार्ट मोबाइल फोन से स्वयं की वीडियो बना रहा है। युवक भैंस की सवारी का लुत्फ उठा रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद युवक की तलाश में जुटी पुलिस
वायरल वीडियो जीआईसी चौराहे की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस यह जानने में जुटी है कि हेलमेट पहन कर भैंस की सवारी के पीछे युवक की असल मंशा क्या रही? युवक के बारे में पुलिस ने चौराहे के आसपास रहने वालों से पूछताछ की। फिर भी कोई ठोस जानकारी अथवा सूचना पुलिस को नहीं मिली।

मामले में अभी तक नहीं हुई है कोई कानूनी कार्रवाई
हालांकि वायरल वीडियो पर कैप्शन देते हुए कई लोगों ने सोशल मीडिया पर घटना की वजह आइटीएमएस का लागू होना बताया है। कहा गया कि ई-चालान कटने से लोगों में भय का माहौल है। ऐसे में भैंस पर बैठने के दौरान भी लोग हेलमेट लगा रहे हैं। मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।