अखिलेश का योगी पर हमला- बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश सरकार बेपरवाह

Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Jun, 2019 08:37 AM

yogi sarkar irresponsible about poor health care services  akhilesh

समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर योगी सरकार का कोई ध्यान नहीं है जो अमानवीय आचरण का प्रदर्शक है। यादव ने कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में मरीज तड़पते रहते हैं उनके प्रति....

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर योगी सरकार का कोई ध्यान नहीं है जो अमानवीय आचरण का प्रदर्शक है। यादव ने कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में मरीज तड़पते रहते हैं उनके प्रति सामान्य मानवीय संवदेना भी नहीं दिखाई जाती है। अस्पतालों में दवा तक उपलब्ध नहीं है। स्ट्रेचर मरीजों को उपलब्ध ना होने से तीमारदार ही उन्हें गोद में लाने को मजबूर होते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की संवेदनहीनता की हद तो तब देखने को मिलती है जब गरीब और असहाय व्यक्ति को उसके निकट सम्बंधी की मौत पर शव वाहन तक नहीं मिलता है और घरवाले किसी तरह शव लेकर पैदल ही लम्बा सफर तय करने को मजबूर होते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का तो और भी बुरा हाल दिखाई देता है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में मरीज को घर से अस्पताल तक लाने के लिए 108 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा और प्रसूताओं को अस्पताल लाने-लेजाने के लिए 102 नम्बर सेवा शुरू की गई थी। भाजपा सरकार ने इसे बर्बाद कर दिया। नतीजतन, घंटो फोन करने पर भी एम्बुलेंस नहीं मिलती है। प्रसूताओं का प्रसव सड़क पर हो जाता है या लापरवाही से नवजात अथवा प्रसूता की मौत तक हो जाती है।

यादव ने कहा कि मरीज बड़ी उम्मीदों के साथ डॉक्टर के पास आता है जिसको भगवान की संज्ञा दी जाती है। जब उनके सम्बंध बिगड़ते हैं तो तीमारदारों-डॉक्टरों के बीच तनाव और संघर्ष के हालात पैदा हो जाते हैं। भाजपा सरकार अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने में कोई रूचि नहीं ले रही है। भाजपा स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने में ही लगी है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!