योगी सरकार एक विशेष समाज को चिन्हित कर मरवा रही है- बीजेपी कार्यकर्ता की पुलिस पिटाई से मौत पर बोले अजय राय

Edited By Ramkesh,Updated: 12 Sep, 2025 05:16 PM

yogi government is killing a particular community by identifying

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र के रुकूनुद्दीनपुर गांव पहुंचे जहां पर एक दिन पूर्व पुलिस की पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता का मौत हुआ था आज उस परिवार से मिलकर अजय राय ने ढांढस बंधवाया। उन्होंने कहा कि सियाराम उपाध्याय...

ग़ाज़ीपुर (मो०आरिफ अहमद): कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र के रुकूनुद्दीनपुर गांव पहुंचे जहां पर एक दिन पूर्व पुलिस की पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता का मौत हुआ था आज उस परिवार से मिलकर अजय राय ने ढांढस बंधवाया। उन्होंने कहा कि सियाराम उपाध्याय के परिवार से मिला। वह निहायत गरीब परिवार है उनके बड़े भाई ट्रक चलने का काम करते हैं। पुलिस ने जिस तरह से दौड़ा-दौड़ा का और लाइट बंद कर कर मारा है तो आम जनता की क्या स्थिति होगी आप समझ सकते हैं।  मृतक भाजपा के कार्यकर्ता भी रहे हैं।

दोषियों के खिलाफ दर्ज हो हत्या का मुकदमा
उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में थे जिसमें पूरे भारतीय जनता पार्टी के पूरे देश के मंत्री और नेता शामिल हुए थे। देश के ना ही कोई मंत्री और ना ही कोई सरकार का नुमाइंदा इनसे मिलने के लिए आया ताकि उनकी कुछ मदद हो सके। अभी सिर्फ खानापूर्ति की गई है कुछ लोगों को हटाया गया कुछ लोगों को सस्पेंड किया गया है उन्होंने इस दौरान कहा कि यह सीधे-सीधा हत्या का मामला है और हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। इन लोगों को जेल होना चाहिए और मृतक परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा और उनके भाई को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। वहीं कांग्रेस पार्टी कानूनी मदद के लिए यहां से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक इनके साथ है।

विद्यार्थी परिषद के ऊपर लाठी चार्ज किया
उन्होंने कहा कि धरना भाजपा कर रहा हो या किसी आप किसी भी आम आदमी को इस तरह से जान से मार देंगे।  कि घटना से भाजपा का मानसिकता नजर आ रहा है यह व्यापारियों की सरकार चल रही है। कार्यकर्ताओं की नहीं है पिछले दिनों लखनऊ में विद्यार्थी परिषद के ऊपर लाठीचार्ज किया और दौड़ा-दौड़ा का मारा विद्यार्थी परिषद की बात करें तो यह आरएसएस का मूल संगठन है और हम भी उसमें काम किए हैं।

एक समाज को मरवा रहे है योगी सरकार- अजय राय
यह पूरी सरकार अत्याचारी है और योगी सर जी विशेष रूप से एक समाज को चिन्हित करवा कर उसे मरवा रहे हैं जाए वह गोरखपुर का मामला हो लखनऊ का हो या फिर गाजीपुर का हो। पुलिस अधीक्षक के बयान को लेकर कहा कि उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है जांच किस बात की जब वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है की लाठीचार्ज पुलिस वालों के द्वारा किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!