Edited By Imran,Updated: 02 Jul, 2022 01:36 PM

यूपी में योगी सरकार के दूसरा कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने वाले है, सरकार ने दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में विकास के साथ ही हिन्दुत्व की विरासत और संस्कृति को भी आगे बढ़ाने के बढ़े लक्ष्य तय कर दिया है।
प्रयागराज: यूपी में योगी सरकार के दूसरा कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने वाले है, सरकार ने दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में विकास के साथ ही हिन्दुत्व की विरासत और संस्कृति को भी आगे बढ़ाने के बढ़े लक्ष्य तय कर दिया है। योगी सरकार जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के वन गमन मार्ग अयोध्या से चित्रकूट के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, तो वहीं संगम नगरी प्रयागराज में जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर भी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं।
वर्ल्ड रिकार्ड बना था कुंभ का मेला
योगी सरकार ने 2019 में प्रयागराज में दिव्य और भव्य कुम्भ आयोजित किया था, इसमें जहां 24 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी थी, वहीं कई वर्ल्ड रिकार्ड भी इस कुंभ में बना था। योगी सरकार ने कुंभ के आयोजन को लेकर बड़े पैमाने पर शहर में फ्लाईओवर, रेलवे अंडरपास, सड़क और चौराहों का चौड़ीकरण किया था। वहीं योगी सरकार अब 2025 के महाकुंभ के आयोजन को 2019 के कुंभ से भी बेहतर आयोजन करने की तैयारी कर रही है।