योगी ने की 'जनता कर्फ्यू' की अवधि सोमवार सुबह तक बढ़ाने की अपील

Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Mar, 2020 05:46 PM

yogi appeals to extend  janata curfew  till monday morning

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर रविवार को लगाए गए ''जनता कर्फ्यू'' की मीयाद और अधिक बढ़ाने के साफ संकेत देते हुए इसकी अवधि सोमवार सुबह 6 बजे तक बढ़ाने की अपील की है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश...

 

गोरखपुर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर रविवार को लगाए गए 'जनता कर्फ्यू' की मीयाद और अधिक बढ़ाने के साफ संकेत देते हुए इसकी अवधि सोमवार सुबह 6 बजे तक बढ़ाने की अपील की है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री ने अपील की है कि जनता कर्फ्यू की अवधि को सोमवार सुबह 6 बजे तक बढ़ाने की अपील की है। योगी ने पुलिस और प्रशासन से कहा है कि सड़कों पर गश्त जारी रखे। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री ने जनता कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने के स्पष्ट संकेत देते हुए रविवार को कहा कि सरकार की कोशिश कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या किसी भी हाल में ना बढ़ने देने की है और इसके लिए हमें 'जनता कर्फ्यू' जैसे कार्यक्रमों के लिए तैयार रहना होगा।

योगी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 27 थी, जिनमें से 11 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी सभी की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। हमारा प्रयास है कि हम यह संख्या किसी भी हाल में ना बढ़ने दें। इसके लिए हमें जनता कर्फ्यू जैसे कार्यक्रमों के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि मैं आह्वान करूंगा कि जनता कर्फ्यू में हर नागरिक अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन करे।योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर लगाया गया 'जनता कर्फ्यू' पूरे देश में कोरोना वायरस के खिलाफ एक सामूहिक लड़ाई है। कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है। इसलिए जरूरी है कि हम सामाजिक दूरी बनाकर रखें। बार-बार हाथ धोने और डॉक्टरों द्वारा दिए जा रहे अन्य सुझावों का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जनता से कोरोना वायरस से घबराने के बजाय इसका मुकाबला करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह अवाम के साथ है और वह किसी भी आवश्यक वस्तु की कमी नहीं होने देगी। प्रदेश के अस्पतालों में 2000 से ज्यादा पृथक वार्ड हैं। आने वाले 2 दिनों में इनकी संख्या 10 हजार तक बढ़ाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने जनता से यह भी अपील की कि वे बाजारों में अनावश्यक भीड़ न लगाएं और ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदने की होड़ न करें। उन्होंने दवा व्यवसायियों से अपील की कि जमाखोरी को बढ़ावा ना दें और अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा दाम ना वसूलें। शिकायत मिलने पर सरकार बहुत सख्त कार्रवाई करेगी। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित तमाम शहरों में सुबह सात बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लखनऊ में आमतौर पर व्यस्त रहने वाले हजरतगंज, आलमबाग, गोमती नगर, अलीगंज और अमीनाबाद जैसे इलाकों में दुकानें पूरी तरह बंद रहीं और सड़कों पर पुलिस बलों के वाहनों के सिवाय और कोई गाड़ियां वाहन नजर नहीं आईं। अत्यावश्यक कार्य से निकलने वाले इक्का-दुक्का लोगों को पुलिसकर्मी समझाते नजर आए कि वे घरों में ही बंद रहे और बाहर ना निकले। गोरखपुर, रायबरेली, आजमगढ़, गोंडा, बहराइच, कानपुर, बरेली और झांसी सहित तमाम जिलों से मिल रही खबरों के मुताबिक जनता कर्फ्यू का पूरा असर है और लोग अपने घरों में ही बंद है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानें और बाजार पूरी तरह बंद हैं। सिनेमाघर, कैफे, रेस्तरां और बार जैसी जगहों को बंद करने के आदेश सरकार ने पहले ही दे दिए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!