mahakumb

ताजमहल में शिव की पूजा; महिला जूड़े में बांधकर ले गई शिवलिंग, बोलीं- गंगाजल से शुद्ध करने के लिए आई हूं...

Edited By Pooja Gill,Updated: 27 Feb, 2025 11:42 AM

worship of shiva in taj mahal the woman tied the shivling

Mahashivratri In Tajmahal: महाशिवरात्रि पर ताजमहल में शिव की पूजा कर एक बार फिर ताज की सुरक्षा में सेंध लगा दी गई है। महिला अपने बालों में छुपाकर शिवलिंग ताज के अंदर ले गई...

Mahashivratri In Tajmahal: महाशिवरात्रि पर ताजमहल में शिव की पूजा कर एक बार फिर ताज की सुरक्षा में सेंध लगा दी गई है। महिला अपने बालों में छुपाकर शिवलिंग ताज के अंदर ले गई और वहां पर भगवान शिव की पूजा की। यह महिला अखिल भारतीय हिंदू महासभा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठाैर है। जो अपने बालों में जूड़ा बनाकर शिवलिंग अंदर ले गई। 

'ताजमहल को गंगाजल से शुद्ध करने के लिए आई हूं..'
मीरा राठाैर ने दावा किया महाशिवरात्रि के दिन बुधवार सुबह 10 बजे प्रवेश करने के बाद मेहमानखाने की ओर शिवलिंग रखकर महाकुंभ से लाए गंगाजल से अभिषेक और पूजा की। अन्य पदाधिकारियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला। मीरा राठौर ने जलाभिषेक के बाद कहा कि ताजमहल को गंगाजल से शुद्ध करने के लिए आई हूं। जूड़े मे बांधकर शिवलिंग और पूजा का सामान लाई थी। 

'पुराना लग रहा है वीडियो...' 
इस मामले की सामने आने के बाद ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया वीडियो पुराना लग रहा है। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में वीडियो बुधवार का नहीं मिला है। मीरा राठौर के फोन की जांच से खुलासा हो सकता है। लेकिन, मीरा राठौर का दावा है कि ये वीडियो महाशिवरात्रि के दिन का ही है। उन्होंने कहा, एएसआई और सीआईएसएफ झूठ बोल रहे हैं। हर बार वह हमारे पूजा करने पर पल्ला झाड़ लेते हैं। यह बुधवार का ही वीडियो है। शिवरात्रि पर ही उन्होंने पूजा की है। किसी अन्य दिन पूजा का कोई औचित्य नहीं था। पूरे दिन पुलिस या किसी सुरक्षा एजेंसी ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया। इस मामले के बाद ताज के अंदर धूपबत्ती, अगरबत्ती, माचिस, शिवलिंग आदि ले जाने से सीआईएसएफ की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए हैं। ताज में जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, वह फेस रिकग्निशन सिस्टम से लैस हैं। मीरा राठौर बार बार ताज में सावन और शिवरात्रि पर पूजा करने पहुंच रही हैं, लेकिन सीसीटीवी में उनकी पहचान नहीं हो पाई। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!