नंगा किया...खंभे से बांधकर की जमकर पिटाई, मूंछें उखाड़ी और चप्पल भी चटवाई; वीरपाल के साथ की शैलेंद्र यादव ने हैवानियत

Edited By Pooja Gill,Updated: 08 Dec, 2025 03:03 PM

stripped naked  tied to a pole beaten severely mustache plucked

Kanpur news: यूपी के कानपुर में कुछ दबंगों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। यहां पर एक युवक को कुछ दबंगों ने इतनी बुरी तरह पीटा कि देखकर सभी लोगों के होश उड़ गए...

Kanpur news: यूपी के कानपुर में कुछ दबंगों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। यहां पर एक युवक को कुछ दबंगों ने इतनी बुरी तरह पीटा कि देखकर सभी लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने युवक नंगा करके पीटा, उसकी मूंछें उखाड़ दी, इतना ही नहीं दबंगों ने उसे चप्पल भी चटवाई। इस पूरी हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

अब जानिए पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, जिले क सजेती इलाके के कोटरा मकरंदपुर गांव के रहने वाले वीरपाल पाल नाम के एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम वीरपाल पाल अपने घर पर था। तभी गांव का रहने वाला शैलेंद्र यादव नाम का एक युवक अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस आया। उसके हाथ में हथियार भी था। उन्होंने वीरपाल को पकड़ा और फिर उसे पीटना शुरू कर दिया। पीटते-पीटते वो उसे अपने साथ ले गए। 

नंगा करके की पिटाई 
दबंगों ने वीरपाल को बिजली के खंभे से बांधा और नंगा करके उसके साथ हैवानियत करनी शुरू कर दी। उन्होंने उसे जमकर थप्पड़ मारे और फिर राइफल से पीटा। जब दबंगों का मन इससे भी नहीं भरा तो उन्होंने युवक की मूंछ तक उखाड़ ली और उससे अपना जूता भी चटवाया। इसके बाद जमकर लात-घूसे बरसाए। 

हाथ जोड़कर लगाता रहा छोड़ने की गुहार 
दबंग जब वीरपाल को पीट रहे थे तो वो सिर्फ हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगा रहा था। वह कहता रहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। मगर दबंग उसके साथ हैवानियत करते रहे। वहीं, उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें लगा दी है।    
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!