Edited By Harman Kaur,Updated: 01 May, 2023 11:27 AM

माफिया मुख्तार अंसारी और उसके बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी को बीते शनिवार को गैंगस्टर एक्ट के मामले में सजा सुनाई गई। बताया जा रहा है कि सजा सुनाने से पहले कोर्ट के जज ने मुंशी प्रेमचंद की कहानी बड़े भाई साहब का जिक्र किया था....
गाजीपुर: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उसके बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को बीते शनिवार को गैंगस्टर एक्ट के मामले में सजा सुनाई गई। बताया जा रहा है कि सजा सुनाने से पहले कोर्ट के जज ने मुंशी प्रेमचंद की कहानी बड़े भाई साहब का जिक्र किया था। जिसके जरिए जज ने अफजाल अंसारी को कहा कि अगर उसने बड़े भाई होने का फर्ज निभाया होता तो आज मुख्तार अंसारी अपराध की दुनिया में न होता बल्कि एक खिलाड़ी होता। उन्होंने कहा कि बड़ा भाई अपना फर्ज निभाते हुए छोटे भाई को अच्छे रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है।,लेकिन, अफजाल अंसारी ने ऐसा नहीं किया।
ये भी पढ़ें...
- आजम खान बोले- किसी की हिम्मत टक्कर की नहीं है, हम ना किसी से डरे थे ना डरे हैं...
- UP में आंधी-तूफान का अलर्ट, बदायूं, जालौन, रामपुर सहित इन राज्यों में बरस सकते हैं ओले
गाजीपुर के ADGC क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि MP-MLA कोर्ट के जज ने अफजाल अंसारी को सजा सुनाने से पहले कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की कहानी बड़े भाई साहब का जिक्र किया।था। उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी ने जब पहली बार अपराध की दुनिया में कदम रखा था अगर उसी समय अफजाल अंसारी ने उसे रोका होता तो शायद आज मुख्तार अपराध की दुनिया में नहीं होता। बल्कि, एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होता। बता दें कि मुंशी प्रेमचंद की कहानी में बड़े भाई साहब में दो भाइयों का ज्रिक किया गया है। इस कहानी के हवाले से ही जज ने अफजाल अंसारी पर तंज कसा है।

वहीं, जब ADGC क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव से अफजाल अंसारी की सदस्यता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अफजाल अंसारी की संसद की सदस्यता चली जाएगी। जिस जनप्रतिनिधि को 2 साल से अधिक की सजा से दंडित किया जाता है, उसकी संसद या विधानसभा की सदस्यता चली जाती है। बताया जा रहा है कि निचली अदालत के इस फैसले को अफजाल अंसारी कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं।