आखिर क्या रही वजह कि मां ने बच्चों संग उठा लिया खौफनाक कदम, पढ़ें रूह कंपाने वाली स्टोरी

Edited By Ramkesh,Updated: 26 Oct, 2025 09:31 AM

what was the reason that a mother took this horrific step with her

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में शनिवार शाम एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, कछवां थानाक्षेत्र के सेमरी गांव में रहने वाली महिला का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं...

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में शनिवार शाम एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, कछवां थानाक्षेत्र के सेमरी गांव में रहने वाली महिला का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था।

मानसिक रूप से अस्वस्थ थी महिला
कछवां थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि हरिश्चंद्र नाम के व्यक्ति की पत्नी संगीता (35) ने अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सिंह ने बताया कि संगीता मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और शनिवार सुबह ही मायके आई थी।

शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने अपने दोनों बच्चों शिवांश (करीब चार वर्ष) व शुभंकर (14 माह) की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली। सिंह ने बताया कि घटना के समय उसका पति हरिश्चंद्र घर में मौजूद नहीं था। सदर क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुटी है।

घटना से गांव में सनसनी
इस घटना से सेमरी गांव में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग सदमे में हैं और इस बात को समझ पाने में असमर्थ हैं कि एक मां अपने बच्चों के साथ ऐसा कदम कैसे उठा सकती है। पुलिस और ग्रामीणों के बीच इस घटना के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!