Edited By Pooja Gill,Updated: 30 Sep, 2025 03:17 PM
लखनऊ/कानपुर: कानपुर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को गरज चमक के साथ हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया। कानपुर में सुबह करीब 11 बजे आसमान में बादलों ने डेरा जमाया...
लखनऊ/कानपुर: कानपुर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को गरज चमक के साथ हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया। कानपुर में सुबह करीब 11 बजे आसमान में बादलों ने डेरा जमाया और देखते ही देखते द्दश्यता का स्तर काफी कम हो गया। इस बीच तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकने लगी और तेज बारिश हुई। बारिश से हालांकि जलभराव जैसी कोई समस्या सामने नहीं आई, मगर उमस कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली।
बारिश ने दिया मानसून की विदाई का संकेत
मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की भविष्यवाणी कर दी थी। शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को हुई, इस वर्षा को मानसून की विदाई का संकेत माना जा रहा है। वर्षा के कारण दुर्गा पूजा पांडालों में श्रद्धालुओं की संख्या में मामूली कमी दर्ज की गयी हालांकि ज्यादातर स्थानों पर रेन प्रूफ पांडाल के कारण माता की आराधना मे कोई विघ्न बाधा उत्पन्न नहीं हुयी।
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के अनुसार, रायबरेली, कानपुर नगर, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, हाथरस, कासगंज, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, फतेहपुर, शाहजहांपुर, अलीगढ़, बदायूं, बुलंदशहर सहित आसपास के जिलों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और मध्यम से तेज़ बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है। वहीं प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, अमेठी, कानपुर नगर, बाराबंकी, हरदोई, फरुर्खाबाद, बहराइच, सीतापुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, बिजनौर, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली, हापुड़, अमरोहा समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले में न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।